सब्सक्राइब करें

हाईवे कांड: पुलिस की किरकिरी, सीबीआई की चार्जशीट में खुली सिस्टम की पोल; शिनाख्त परेड में निकले थे तीन निर्दोष

विकास वत्स, संवाद न्यूज एजेंसी, बुलंदशहर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 22 Dec 2025 02:18 PM IST
सार

बुलंदशहर के हाईवे कांड के दोषियों को आज सजा सुनाई जाएगी। परिजनों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। इस मामले में पुलिस की खूब किरकिरी हुई। सीबीआई की चार्जशीट में सिस्टम की पोल खुल गई। बुलंदशहर पुलिस द्वारा शुरुआत में पकड़े गए तीन आरोपी शिनाख्त परेड में निर्दोष निकले थे।

विज्ञापन
Bulandshahr highway incident police are facing embarrassment and CBI charge sheet has exposed flaws in system
हाईवे कांड मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरोपी जुबेर व साजिद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बुलंदशहर के नेशनल हाईवे कांड में अदालत से पांच आरोपियों पर दोष सिद्ध होने के बाद पुलिसिया कार्यप्रणाली का वह डरावना चेहरा भी उजागर हो गया है, जिसमें वाहवाही लूटने के लिए बेगुनाहों को सलाखों के पीछे धकेला जाता है।


हरियाणा पुलिस की कार्रवाई और सीबीआई की ओर से दाखिल दो चार्जशीट ने यह साफ कर दिया कि बुलंदशहर पुलिस ने जांच में लापरवाही बरती थी। साथ ही असली दरिंदों को पकड़ने की बजाय निर्दोषों को जेल भेजकर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश की थी।
Trending Videos
Bulandshahr highway incident police are facing embarrassment and CBI charge sheet has exposed flaws in system
हाईवे कांड की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम। फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसएसपी समेत 17 पुलिसकर्मी कर दिए गए थे सस्पेंड
वारदात के बाद जब आक्रोश भड़का तो तत्कालीन पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी। एसएसपी समेत 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। 28 जुलाई की रात को वारदात हुई और 29 जुलाई की रात बुलंदशहर पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए। जिनकी शिनाख्त पुलिस ने रईस, नरेश और बबलू के रूप में बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bulandshahr highway incident police are facing embarrassment and CBI charge sheet has exposed flaws in system
हाईवे कांड के दौरान जांच करने पहुंचे तत्कालीन नवनियुक्त एसपी सिटी व देहात कोतवाली प्रभारी(फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एक अगस्त को डीजीपी यूपी और प्रमुख सचिव घटनास्थल पर पहुंचे और प्रेस वार्ता की। इसमें तीन बदमाशों के नाम बताए गए। इनमें से दो नाम जेल भेजे गए बदमाशों से अलग थे। पीड़ित परिवार ने भी शिनाख्त और जेल भेजे गए बदमाशों पर सवाल उठाते हुए दोबारा बदमाशों की शिनाख्त की मांग की थी। 
 
Bulandshahr highway incident police are facing embarrassment and CBI charge sheet has exposed flaws in system
हाईवे कांड मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरोपी धर्मवीर, सुनील व नरेश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पहले जिन दो आरोपियों ने अपने नाम नरेश और बबलू बताए थे, वे तस्दीक के बाद शावेज और जबर निकले।
इसके बाद उसी दिन देर शाम जिले के कप्तान पर कार्रवाई हुई और आरोपियों के नाम जबर, शावेज और रईस हो गए। तब पुलिस अधिकारियों का कहना था कि डीजीपी की प्रेस कांफ्रेंस से पहले दोनों आरोपियों ने अपने नाम नरेश व बबलू ही बताए थे।
विज्ञापन
Bulandshahr highway incident police are facing embarrassment and CBI charge sheet has exposed flaws in system
हाईवे कांड मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरोपी जुबेर व साजिद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शासन के भारी दबाव के बीच बुलंदशहर पुलिस ने आनन-फानन तीन युवकों को गिरफ्तार कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। पुलिस ने दावा किया कि यही वे दरिंदे हैं जिन्होंने हाईवे पर आतंक मचाया था। हालांकि जब पुलिस इन युवकों को अदालत ले जा रही थी, तब वे कैमरे के सामने चीख-चीखकर खुद को बेगुनाह बता रहे थे। उनकी आंखों में आंसू थे और जुबां पर सिर्फ एक बात कि 'साहब, हमें फंसाया गया है।'
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed