
{"_id":"689ec583d4e30d3059046586","slug":"dausa-accident-daughter-son-someone-lost-his-wife-manoj-s-condition-is-critical-11-people-died-screams-tearing-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक: बेटी-बेटा, तो किसी ने खो दी पत्नी, मनोज की हालत नाजुक...11 लोगों की मौत; कलेजा चीर रहीं चीखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक: बेटी-बेटा, तो किसी ने खो दी पत्नी, मनोज की हालत नाजुक...11 लोगों की मौत; कलेजा चीर रहीं चीखें
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 15 Aug 2025 10:58 AM IST
सार
राजस्थान के दौसा में हुए दर्दनाक हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। वो आईसीयू में जिंदगी के लिए जूझ रहा है।
विज्ञापन

dausa accident
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दौसा हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। खून की जरूरत पड़ने पर गांव से घर-परिवार के 5 लोग बृहस्पतिवार को जयपुर रवाना हो गए।

Trending Videos

विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पल-पल खबर ले रहे परिजन
गांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है। एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।
गांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है। एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
असरौली में सन्नाटा
दौसा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव असरौली में सन्नाटा छा गया है। सात लोगों की मौत ने परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के बाद देर रात जब परिजन लौटे तो उनकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं। बुधवार की देर रात जब मासूमों के साथ अन्य शव गांव पहुंचे तो चीत्कार मच गया। रात के लगभग 10 बजे श्मशान घाट में अलग-अलग स्थानों पर मासूमों को दफनाया गया और महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि क्रिया करने के बाद जब परिजन लौटे तो घर के अंदर जाते समय ह्रदय की हूक चीख के साथ आंखों के रास्ते आंसू बनकर निकली। यह देख वहां मौजूद हर व्यक्ति शोक में डूब गया।
दौसा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव असरौली में सन्नाटा छा गया है। सात लोगों की मौत ने परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के बाद देर रात जब परिजन लौटे तो उनकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं। बुधवार की देर रात जब मासूमों के साथ अन्य शव गांव पहुंचे तो चीत्कार मच गया। रात के लगभग 10 बजे श्मशान घाट में अलग-अलग स्थानों पर मासूमों को दफनाया गया और महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि क्रिया करने के बाद जब परिजन लौटे तो घर के अंदर जाते समय ह्रदय की हूक चीख के साथ आंखों के रास्ते आंसू बनकर निकली। यह देख वहां मौजूद हर व्यक्ति शोक में डूब गया।

विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गलियों में करुण क्रंदन
गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह रोज से अलग थी। गांव की जिन गलियों में सुबह होते ही बच्चों के खेलने की आवाज गूंजती थी वहां परिजन का करुण क्रंदन सुनाई दे रहा था। दूसरे दिन भी पीड़ित के साथ-साथ गांव के आधे घरों में चूल्हे नहीं जले। लोग घर के सामने शोक संतप्त बैठे हुए थे और घरों के अंदर महिलाएं रो रहीं थीं।
गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह रोज से अलग थी। गांव की जिन गलियों में सुबह होते ही बच्चों के खेलने की आवाज गूंजती थी वहां परिजन का करुण क्रंदन सुनाई दे रहा था। दूसरे दिन भी पीड़ित के साथ-साथ गांव के आधे घरों में चूल्हे नहीं जले। लोग घर के सामने शोक संतप्त बैठे हुए थे और घरों के अंदर महिलाएं रो रहीं थीं।
विज्ञापन

इस गाड़ी में भी गए थे लोग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बृहस्पतिवार की वजह से पूर्व सांसद का कार्यक्रम निरस्त
पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ ही अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह बृहस्पतिवार को गांव असरौली आ रहे थे। निजी सचिव मानसिंह फौजदार ने फोन कॉल के माध्यम से बताया कि जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सामाजिक व्यवस्था के तहत बृहस्पतिवार को शोकाकुल परिवार से नहीं मिलते हैं जानने के बाद वापस चले गए। अब शुक्रवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने गांव आएंगे।
पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ ही अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह बृहस्पतिवार को गांव असरौली आ रहे थे। निजी सचिव मानसिंह फौजदार ने फोन कॉल के माध्यम से बताया कि जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सामाजिक व्यवस्था के तहत बृहस्पतिवार को शोकाकुल परिवार से नहीं मिलते हैं जानने के बाद वापस चले गए। अब शुक्रवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने गांव आएंगे।