सब्सक्राइब करें

दर्दनाक: बेटी-बेटा, तो किसी ने खो दी पत्नी, मनोज की हालत नाजुक...11 लोगों की मौत; कलेजा चीर रहीं चीखें

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 15 Aug 2025 10:58 AM IST
सार

राजस्थान के दौसा में हुए दर्दनाक हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। वो आईसीयू में जिंदगी के लिए जूझ रहा है। 

विज्ञापन
Dausa accident daughter-son someone lost his wife Manoj's condition is critical 11 people died screams tearing
dausa accident - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दौसा हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। खून की जरूरत पड़ने पर गांव से घर-परिवार के 5 लोग बृहस्पतिवार को जयपुर रवाना हो गए।
loader


असरौली निवासी योगेंद्र ने बताया कि भीषण हादसे में पत्नी सीमा और बेटी बासू को खोने वाले मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बुधवार की देर रात हालत बिगड़ने पर मनोज को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यहीं पर सौरभ और नैतिक भी भर्ती हैं। इसके साथ ही गांव की ममता, भावना और नितिन का दौसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Trending Videos
Dausa accident daughter-son someone lost his wife Manoj's condition is critical 11 people died screams tearing
विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पल-पल खबर ले रहे परिजन
गांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है। एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dausa accident daughter-son someone lost his wife Manoj's condition is critical 11 people died screams tearing
विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
असरौली में सन्नाटा
 दौसा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव असरौली में सन्नाटा छा गया है। सात लोगों की मौत ने परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के बाद देर रात जब परिजन लौटे तो उनकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं। बुधवार की देर रात जब मासूमों के साथ अन्य शव गांव पहुंचे तो चीत्कार मच गया। रात के लगभग 10 बजे श्मशान घाट में अलग-अलग स्थानों पर मासूमों को दफनाया गया और महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि क्रिया करने के बाद जब परिजन लौटे तो घर के अंदर जाते समय ह्रदय की हूक चीख के साथ आंखों के रास्ते आंसू बनकर निकली। यह देख वहां मौजूद हर व्यक्ति शोक में डूब गया।
 
Dausa accident daughter-son someone lost his wife Manoj's condition is critical 11 people died screams tearing
विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गलियों में करुण क्रंदन
गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह रोज से अलग थी। गांव की जिन गलियों में सुबह होते ही बच्चों के खेलने की आवाज गूंजती थी वहां परिजन का करुण क्रंदन सुनाई दे रहा था। दूसरे दिन भी पीड़ित के साथ-साथ गांव के आधे घरों में चूल्हे नहीं जले। लोग घर के सामने शोक संतप्त बैठे हुए थे और घरों के अंदर महिलाएं रो रहीं थीं।
 
विज्ञापन
Dausa accident daughter-son someone lost his wife Manoj's condition is critical 11 people died screams tearing
इस गाड़ी में भी गए थे लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बृहस्पतिवार की वजह से पूर्व सांसद का कार्यक्रम निरस्त
पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ ही अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह बृहस्पतिवार को गांव असरौली आ रहे थे। निजी सचिव मानसिंह फौजदार ने फोन कॉल के माध्यम से बताया कि जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सामाजिक व्यवस्था के तहत बृहस्पतिवार को शोकाकुल परिवार से नहीं मिलते हैं जानने के बाद वापस चले गए। अब शुक्रवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने गांव आएंगे।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed