सब्सक्राइब करें

सोना तस्करी में बड़ी कार्रवाई: टांडा इलाके में पुलिस दबिश, दो भाइयों को पकड़ा, लूटकांड में मुखबिरी का संदेह

संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 26 May 2025 12:29 PM IST
सार

मुरादाबाद और रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने टांडा कस्बे के हाजीपुरा मोहल्ले में देर रात छापा मारकर अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़े दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है।उधर, मेडिकल जांच में चार यात्रियों के पेट से 29 सोने के कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मामला कस्टम विभाग को सौंपते हुए तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
gold smuggling: Police raid in Tanda area, two brothers arrested, suspected of being informers in robbery case
रामपुर और मुरादाबाद पुलिस ने की कार्रवाई - फोटो : संवाद
loader

मुरादाबाद और रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने टांडा कस्बे के मोहल्ला हाजीपुरा में रविवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मोहल्ले को चारों ओर से घेरते हुए एक मकान पर दबिश दी और दो सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि ये दोनों न केवल अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़े हैं, बल्कि हाईवे पर हाल में हुए अपहरण व लूटकांड में भी इनकी भूमिका बतौर मुखबिर भी हो सकती है।

Trending Videos
gold smuggling: Police raid in Tanda area, two brothers arrested, suspected of being informers in robbery case
आरोपियों से बरामद सोना - फोटो : संवाद
इस अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देर रात बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती और इलाके की घेराबंदी से लोग दहशत में आ गए। हालांकि पुलिस ने मौके पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा। यह कार्रवाई उस बड़ी आपराधिक घटना के बाद हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
gold smuggling: Police raid in Tanda area, two brothers arrested, suspected of being informers in robbery case
सोना तस्करी की आरोपियों के घरों में छाई वीरानी - फोटो : संवाद
जिसमें बीते शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास खाड़ी देश से लौटे छह लोगों और उनके कार चालक को अगवा कर लिया गया था। अगवा करने वाले छह बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर इन लोगों को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस में ले गए थे। वहां पर संदिग्धों के पेट में सोना होने के शक में उनके साथ बर्बरता की तैयारी की जा रही थी।
gold smuggling: Police raid in Tanda area, two brothers arrested, suspected of being informers in robbery case
मुरादाबाद में सोना तस्करी से जुड़े आरोपी - फोटो : संवाद

बदमाश पेट चीरकर सोना निकालने की योजना बना रहे थे। ऐन वक्त पर कार चालक मौका पाकर भाग निकला और स्थानीय लोगों को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए फार्महाउस की घेराबंदी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।

विज्ञापन
gold smuggling: Police raid in Tanda area, two brothers arrested, suspected of being informers in robbery case
मुरादाबाद में सोना तस्करी से जुड़े आरोपी - फोटो : संवाद
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चार लोगों ने सऊदी अरब से लौटते समय पेट में सोना छिपाया था। टांडा बादली के निवासी शाने आलम, मुत्तलिब, अजहरुद्दीन और जुल्फेकार के पेट से मेडिकल जांच के बाद 29 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। सभी तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर कड़ी निगरानी में रखा गया है और उनके पेट से सोना निकालने की प्रक्रिया चल रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed