{"_id":"5de8d06f8ebc3e54a4390497","slug":"three-year-girl-child-very-much-impressed-chief-minister-yogi-adityanath-in-gorakhpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सीएम योगी की गोद में खेली तीन साल की बच्ची, बोली-आप के साथ खेलूंगी कबड्डी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम योगी की गोद में खेली तीन साल की बच्ची, बोली-आप के साथ खेलूंगी कबड्डी
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर।
Published by: विजय जैन
Updated Fri, 06 Dec 2019 11:16 AM IST
विज्ञापन
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय कबड्डी के उद्घाटन मौके पर तीन साल की मानवी के संग सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंच पर बैठे मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने वालों में तीन साल की मानवी सिंह भी शामिल रही। सीएम ने बच्ची के हाथों फूल ग्रहण करने के बाद उसे गोद में खिलाया। इस दौरान बच्ची ने कुछ ऐसा कहा, मुख्यमंत्री योगी के साथ साथ आसपास मौजूद लोग भी खुश हो गए।
Trending Videos
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय कबड्डी के उद्घाटन मौके पर तीन साल की मानवी के संग सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला
दरअसल, जब मुख्यमंत्री योगी ने जब बच्ची से कबड्डी खेलने की बात पूछी तो मानवी ने तपाक से जवाब दिया, चलिए आप के साथ खेलूंगी। तब सीएम ने बच्ची को पुचकारा और उसके गले में मेडल डालकर उसे विजेता घोषित कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने बच्ची और सीएम के बीच के संवाद सुन मंत्रमुग्ध नजर जाए। मानवी भारतीय कुश्ती संघ के कार्यकारिणी सदस्य आदित्य सिंह की पुत्री हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीमों को सम्मानित किया।
- फोटो : amarujala
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीम को दो लाख, उपविजेता को एक लाख और तृतीय स्थान हासिल करने वाली दोनों टीमों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि के साथ ट्राफी प्रदान की। मुख्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में खेल का मैदान उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद मैदान और पार्क में ओपेन जिम का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोग स्वस्थ होने के साथ ही खेल की अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी दमखम दिखा सकें।
योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने वालों में तीन साल की मानवी सिंह भी शामिल
- फोटो : amarujala
प्रदेश सरकार की ओर से ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक और हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने एक और एतिहासिक निर्णय लेते हुए 25 वर्षों के बाद कल की शिक्षा पर प्रति खिलाड़ी व्यय को 600 रुपये से बढ़ाकर 3000, किट पर व्यय को 2500 से 5000, चिकित्सा व्यय को 1000 से बढ़ाकर 2000, उपकरण राशि को 1500 से बढ़ाकर 6000 किया है। ताकि खेल के क्षेत्र में ज्यादा ज्यादा खिलाड़ी अपने भविष्य निर्माण के आएं।