{"_id":"5add87d04f1c1b05418b5fe2","slug":"rape-attempted-with-13-year-old-girl","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"घर में अकेली थी किशाेरी, दुष्कर्म के इरादे से घुसे युवक ने फाड़े कपड़े","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
घर में अकेली थी किशाेरी, दुष्कर्म के इरादे से घुसे युवक ने फाड़े कपड़े
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 23 Apr 2018 12:47 PM IST
विज्ञापन
डेमाे पिक
यूपी के घाटमपुर में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने अाया है। यहां घर में अकेली किशाेेरी काे देखकर युवक दुष्कर्म के इरादे से घर में घुुसा अाैर किशाेरी के कपड़ फाड़ दिए। किशाेरी के चीखने की अावाज सुनकर पड़ाेसी दाैड़कर अाए ताे अाराेपी माैके से भाग निकला।
Trending Videos
डेमाे पिक
घाटमपुर यमुनापट्टी के एक गांव में घर में अकेली 10 साल की एक बालिका से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़ित परिजनों ने सजेती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौके पर पहुंचे सीओ घाटमपुर ने जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश शुरू कराई। रविवार की सुबह गांव निवासी दलित दंपति खेतों पर फसल की कटाई करने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमाे पिक
घर पर उनकी 10 वर्षीय की बेटी अकेली थी। सुबह 9.30 बजे गांव का ही एक युवक परवेज आलम (25) उसके घर घुस गया। लड़की को अकेली देखकर पकड़ लिया और कपड़े फाड़ डाले। युवक के इरादे भांप किशाेेेरी ने शोर मचाया तो पड़ोसी दौड़ पड़े और युवक को ललकारा। मोहल्ले वालों को देख परवेज वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर मां-बाप खेतों से भागकर घर पहुंचे और बेटी को लेकर थाने गए।
डेमाे पिक
मामला दुष्कर्म के प्रयास के साथ दो वर्गों से जुड़ा होने के चलते पुलिस सकते में आ गई। एसओ रविशंकर त्रिपाठी ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। सीओ घाटमपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी सजेती पहुंचे और आनन-फानन पिता की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। किशोरी को महिला आरक्षी की निगरानी में डाक्टरी परीक्षण के लिए भिजवाया।