{"_id":"6948630f8212f499450dd9a3","slug":"case-registered-over-black-marketing-of-urea-agra-news-c-156-1-ag11016-100312-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यूरिया की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, एक्सप्रेसवे से पकड़ा गया ट्रक; केस हुआ दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यूरिया की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, एक्सप्रेसवे से पकड़ा गया ट्रक; केस हुआ दर्ज
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:35 AM IST
सार
यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त हो गया है। आगरा में यूरिया ले जा रहा ट्रक पकड़ा गया। मामले में केस दर्ज कराया गया है।
विज्ञापन
यूरिया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में यूरिया की कालाबाजारी के मामलों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बमरौली कटारा थाना में उर्वरक निरीक्षक व कृषि विभाग की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
उर्वरक निरीक्षक गुफरान अहमद की तहरीर पर आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर यूरिया से लदे एक ट्रक शनिवार को पकड़े जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। यह ट्रक फतेहाबाद रोड से एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर महल बादशाही गांव के पास रोका गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक में लदा यूरिया अलीगढ़ से कुंडौल ले जाया जाना था, लेकिन रास्ते में इसकी हेराफेरी कर अधिक दामों पर बेचने की तैयारी की जा रही थी।
कृषि विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में सरकारी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की कोशिश का खुलासा हुआ। इस मामले में बमरौली कटारा थाने में आगरा के जीवनी मंडी की एक फर्म, सेवला गौरव बमरौली कटारा की एक फर्म, एत्मादपुर मदरा की एक फर्म, ट्रक चालक लाखन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
उर्वरक निरीक्षक गुफरान अहमद की तहरीर पर आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर यूरिया से लदे एक ट्रक शनिवार को पकड़े जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। यह ट्रक फतेहाबाद रोड से एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर महल बादशाही गांव के पास रोका गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक में लदा यूरिया अलीगढ़ से कुंडौल ले जाया जाना था, लेकिन रास्ते में इसकी हेराफेरी कर अधिक दामों पर बेचने की तैयारी की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में सरकारी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की कोशिश का खुलासा हुआ। इस मामले में बमरौली कटारा थाने में आगरा के जीवनी मंडी की एक फर्म, सेवला गौरव बमरौली कटारा की एक फर्म, एत्मादपुर मदरा की एक फर्म, ट्रक चालक लाखन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
