{"_id":"694862882d926202f7024848","slug":"accidents-due-to-high-speed-yet-vehicles-are-still-speeding-agra-news-c-25-1-agr1008-945958-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सख्ती तो छोड़िए स्पीडोमीटर तक नहीं...नेशनल हाईवे पर रफ्तार से जा रही जानें, फिर भी लापरवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सख्ती तो छोड़िए स्पीडोमीटर तक नहीं...नेशनल हाईवे पर रफ्तार से जा रही जानें, फिर भी लापरवाही
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:17 AM IST
सार
मथुरा में हुए भीषण हादसे के बाद भी सबक नहीं लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों की मुख्य वजह रफ्तार है, इसके बाद भी स्पीड मापने के लिए स्पीडोमीटर नहीं हैं। कट पर भी गति नियंत्रित करने के ठोस इंतजाम नहीं हैं।
विज्ञापन
हाईवे
विज्ञापन
विस्तार
आबादी क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन हादसों की वजह बन रहे हैं। इसके बाद भी चालकों पर कार्रवाई नाममात्र ही है। रामबाग से खंदौली तक करीब 16 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी वाहनों की स्पीड मापने के लिए स्पीडोमीटर नहीं हैं। कट पर भी गति नियंत्रित करने के ठोस इंतजाम नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और हाईवे अथॉरिटी की ओर से स्पीड पर नियमित कार्रवाई नहीं की जाती। आबादी क्षेत्र में स्पीडोमीटर, कटों पर रंबल स्ट्रिप्स लगाने जरूरी हैं।
ग्वालियर हाईवे पर बन रही रंबल स्ट्रिप्स
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) की ओर से ग्वालियर हाईवे पर सड़क सुरक्षा के लिए रंबल स्ट्रिप्स बनाई जा रही है। थाना प्रभारी के मुताबिक, जाजऊ, सैंया चौराहा, बीरई, तेहरा, सिकंदरपुर और जौनई चौराहों सहित अन्य स्थानों पर बने अवैध कट को बंद कर दिया गया है। सोलर ब्लिंकर, कैट आई, कर्व राइजिंग, ऐज लाइनिंग और जेबरा क्राॅसिंग बनवाई गई है।
सफेद पट्टी बनाने का काम हुआ शुरू
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आगरा-ग्वालियर राजमार्ग स्थित कुर्रा मोड़ पर सड़क सुरक्षा संबंधी खामियों का संज्ञान लिया है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने जेब्रा क्रॉसिंग और कैट आई लगाने के निर्देश जारी किए। कोहरे के कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही थीं। रविवार को कर्मचारियों ने सफेद पट्टी बनाने का काम किया।
स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त संकेतक नहीं
एत्मादपुर से बुढ़िया का ताल, नगला परमसुख, नगला रामबक्स, भागूपुर (कुबेरपुर चौराहा), बंघारा, छलेसर और झरना नाला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं। इस पूरे कॉरिडोर पर कई ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर न तो स्पीड ब्रेकर लगे हैं और न ही पर्याप्त चेतावनी संकेतक। बुढ़िया का ताल क्षेत्र में सांकेतिक मीटर तो लगा है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा। दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Trending Videos
ग्वालियर हाईवे पर बन रही रंबल स्ट्रिप्स
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) की ओर से ग्वालियर हाईवे पर सड़क सुरक्षा के लिए रंबल स्ट्रिप्स बनाई जा रही है। थाना प्रभारी के मुताबिक, जाजऊ, सैंया चौराहा, बीरई, तेहरा, सिकंदरपुर और जौनई चौराहों सहित अन्य स्थानों पर बने अवैध कट को बंद कर दिया गया है। सोलर ब्लिंकर, कैट आई, कर्व राइजिंग, ऐज लाइनिंग और जेबरा क्राॅसिंग बनवाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफेद पट्टी बनाने का काम हुआ शुरू
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आगरा-ग्वालियर राजमार्ग स्थित कुर्रा मोड़ पर सड़क सुरक्षा संबंधी खामियों का संज्ञान लिया है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने जेब्रा क्रॉसिंग और कैट आई लगाने के निर्देश जारी किए। कोहरे के कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही थीं। रविवार को कर्मचारियों ने सफेद पट्टी बनाने का काम किया।
स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त संकेतक नहीं
एत्मादपुर से बुढ़िया का ताल, नगला परमसुख, नगला रामबक्स, भागूपुर (कुबेरपुर चौराहा), बंघारा, छलेसर और झरना नाला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं। इस पूरे कॉरिडोर पर कई ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर न तो स्पीड ब्रेकर लगे हैं और न ही पर्याप्त चेतावनी संकेतक। बुढ़िया का ताल क्षेत्र में सांकेतिक मीटर तो लगा है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा। दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है।
