सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   DNA profiles created from bones and teeth will be matched with relatives today.

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: डीएनए से होगी 15 शवों की पहचान, परिजनों की धड़कनें तेज

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 09:50 AM IST
सार

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 19 लोगों की जान चली गई थी। इनमें से 4 मृतकों की पहचान हो गई थी। जबकि अन्य शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है।

विज्ञापन
DNA profiles created from bones and teeth will be matched with relatives today.
मथुरा हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 19 लोगों की जान चली गई थी। इनमें से 4 मृतकों की पहचान हो गई थी। जबकि अन्य शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 15 मृतकों के अवशेष भेजे गए हैं। पुलिस ने जो अवशेष भेजे थे, उनमें से डीएनए की प्रोफाइल बनाने का काम लगभग पूरा हो गया। आज परिजन के डीएन से मिलान भी पूरा किए जाने की उम्मीद है।
Trending Videos


यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा में कोहरे की वजह से एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए थे। स्लीपर बसों की टक्कर से आग लग गई थी। 19 यात्री जिंदा जल गए थे। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने जले हुए वाहनों के अंदर से मृतकों के अवशेष लिए थे। 4 की पहचान होने के बाद बाकी के अवशेष को अलग-अलग बैग में सुरक्षित रखा गया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए की मदद से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


 विधि विज्ञान प्रयोगशाला के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों के अवशेष के रूप में सिर्फ हडि्डयां और दांत थे। यह काफी जल चुके थे। हाथ में लेने पर टूट रहे थे। इनसे विशेषज्ञ की टीम ने सुरक्षित तरीके से डीएनए को निकाला। डीएनए जांच के लिए विशेष रूप से गाजियाबाद की उप निदेशक अनीता पुंढीर, लखनऊ की उप निदेशक प्रगति सिंह, पवन कुमार, शशि शेखर पांडेय सहित 12 लोगों की टीम को लगाया है। अब जो 20 लोगों के खून के सैंपल लिए गए हैं, उनसे मिलान कराया जाएगा। इसके परिणाम सोमवार को आने की उम्मीद है। इससे मृतकों की पहचान हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed