{"_id":"5a8060764f1c1b90268b99f3","slug":"keshav-prasad-maurya-speech","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कागजाें में चलने वाली सरकारे चली गईं, अब भाजपा का दाैर है- उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कागजाें में चलने वाली सरकारे चली गईं, अब भाजपा का दाैर है- उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 12 Feb 2018 08:23 AM IST
विज्ञापन

केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के बांदा में भरखरी में आयोजित संत शिरोमणि कबीरदास सत्संग सम्मेलन में हिस्सा लेने अाए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सरकाराें पर जमकर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि अब कागजाें में चलने वाली सरकाराें का दाैर खत्म हाे चुका है।
Trending Videos

केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कागजों में काम करने वाली सरकारें चली गईं। अब जनता और गरीबों के लिए काम कर रही भाजपा सरकार है। कहा कि बसपा और सपा सरकार में कई सड़कें खत्म कर दी गईं। उन्हें कागजों पर बना दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

केशव प्रसाद मौर्य
अब उन्हें नए सिरे से बनाया जा रहा है। झांसी से बांदा तक हाईवे स्वीकृत हो गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में गुंडे और अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि वे अपराध छोड़े या प्रदेश। कहा कि अपराधी पकड़े जाएंगे।

केशव प्रसाद मौर्य
भागने पर पुलिस उनके ऊपर गोली चलाएगी, फूल नहीं बरसाएगी। बांदा से लखनऊ कानपुर जाने के लिए फतेहपुर जिले की ललौली में ध्वस्त पड़ी कई किमी मुख्य सड़क के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कुछ खास तवज्जो नहीं दी। मीडिया के सवाल पर कहा कि लिखकर दे दीजिये, दिखवा लेंगे।