सब्सक्राइब करें

Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में हुआ इतनी तेज धमाका, दूर-दूर तक सुनी गूंज; 10 अधिकारी-कर्मचारी झुलसे

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 13 Nov 2024 03:29 PM IST
विज्ञापन
strong explosion in Mathura Refinery its echo was heard far and wide 10 officers and employees burnt
Mathura Refinery Blast - फोटो : संवाद
मथुरा के टाउनशिप रिफाइनरी में मंगलवार को एवीयू (एटमॉस्फियरिक वैक्यूम) यूनिट प्लांट में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इसकी चपेट में आकर दो प्रोडक्शन मैनेजर समेत दस लोग बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से छह लोगों को दिल्ली रेफर किया गया है। हादसे से बाद आनन फानन अधिकारियों ने उधर ही दौड़ लगाई। देर रात तक डीएम एवं एसएसपी मौके पर थे और पूरे मामले की जांच की बात कही जा रही थी।


मंगलवार की देर शाम रिफाइनरी के एवीयू प्लांट में मरम्मत के बाद टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। दरअसल प्लांट चालीस दिन से बंद था और अब उसकी फाइनल टेस्टिंग की जा रही थी। तभी अचानक फर्निश लाइन गर्म होने के बाद तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गई। इसके चलते प्लांट में आग लग गई। इससे इसके आसपास काम कर रहे दो प्रोडक्शन मैनेजर राजीव एवं समीर श्रीवास्तव समेत दस लोग झुलए गए। रिफाइनरी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन रिफाइनरी की दमकल मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई। उन्होंने प्लांट के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इधर, रिफाइनरी की एंबुलेंस सभी को लेकर रिफाइनरी नगर अस्पताल पहुंची।

 
Trending Videos
strong explosion in Mathura Refinery its echo was heard far and wide 10 officers and employees burnt
Mathura Refinery Blast - फोटो : अमर उजाला
प्लांट में कोयला निवासी हरिशंकर पुत्र दाऊदयाल, अजय शर्मा, रिफाइनरी नगर निवासी इरफान, अजय, सत्यभान पुत्र गंगाराम, गायत्री नगर निवासी मूलचंद, बेरी निवासी भोलू उर्फ सूखा आदि गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें रिफाइनरी नगर अस्पताल से सिटी हॉस्पिटल रेफर हुए हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार, अजय, को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
strong explosion in Mathura Refinery its echo was heard far and wide 10 officers and employees burnt
Mathura Refinery Blast - फोटो : अमर उजाला
रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि रिफाइनरी में पिछले 40 दिन से शटडाउन का कार्य चल रहा था। मंगलवार को एवीयू प्लांट की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद टेस्टिंग की जा रही थी। तभी अचानक फर्निश लाइन गर्म होकर फट गई। इसमें झुलसे सभी लोगों को उपचार के लिए रिफाइनरी नगर अस्पताल, सिटी हॉस्पिटल और दिल्ली मेट्रो के लिए रेफर कर दिया है।
 
strong explosion in Mathura Refinery its echo was heard far and wide 10 officers and employees burnt
बहुत तेज था धमाका, हिल गए मकान - फोटो : अमर उजाला
आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका काफी तेज था। आसपास के मकान हिल गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और उधर ही दौड़े। घायलों के परिजन भी गए। कई परिजन ने आरोप लगाया कि उन्हें रिफाइनरी में नहीं घुसने दिया गया। देर रात डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।
 
विज्ञापन
strong explosion in Mathura Refinery its echo was heard far and wide 10 officers and employees burnt
Mathura Refinery Blast - फोटो : अमर उजाला
रिफाइनरी में रिपेयर के बाद प्लांट चलाया गया। तकनीकी फॉल्ट हुआ जिसमें आग लगने से आठ लोग हल्के झुलसे हैं। कुछ को बाहर रेफर किया गया है। प्रशासन लगातार रिफाइनरी प्रबंधन से बात कर रहा है। स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। आग के कारणों की जांच होगी। पहले लोगों के उपचार पर फोकस कर रहे हैं। - शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम मथुरा


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed