{"_id":"673477b0908ddcc9a20c48e0","slug":"strong-explosion-in-mathura-refinery-its-echo-was-heard-far-and-wide-10-officers-and-employees-burnt-2024-11-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में हुआ इतनी तेज धमाका, दूर-दूर तक सुनी गूंज; 10 अधिकारी-कर्मचारी झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में हुआ इतनी तेज धमाका, दूर-दूर तक सुनी गूंज; 10 अधिकारी-कर्मचारी झुलसे
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 13 Nov 2024 03:29 PM IST
विज्ञापन
Mathura Refinery Blast
- फोटो : संवाद
मथुरा के टाउनशिप रिफाइनरी में मंगलवार को एवीयू (एटमॉस्फियरिक वैक्यूम) यूनिट प्लांट में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इसकी चपेट में आकर दो प्रोडक्शन मैनेजर समेत दस लोग बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से छह लोगों को दिल्ली रेफर किया गया है। हादसे से बाद आनन फानन अधिकारियों ने उधर ही दौड़ लगाई। देर रात तक डीएम एवं एसएसपी मौके पर थे और पूरे मामले की जांच की बात कही जा रही थी।
Trending Videos
Mathura Refinery Blast
- फोटो : अमर उजाला
प्लांट में कोयला निवासी हरिशंकर पुत्र दाऊदयाल, अजय शर्मा, रिफाइनरी नगर निवासी इरफान, अजय, सत्यभान पुत्र गंगाराम, गायत्री नगर निवासी मूलचंद, बेरी निवासी भोलू उर्फ सूखा आदि गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें रिफाइनरी नगर अस्पताल से सिटी हॉस्पिटल रेफर हुए हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार, अजय, को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mathura Refinery Blast
- फोटो : अमर उजाला
रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि रिफाइनरी में पिछले 40 दिन से शटडाउन का कार्य चल रहा था। मंगलवार को एवीयू प्लांट की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद टेस्टिंग की जा रही थी। तभी अचानक फर्निश लाइन गर्म होकर फट गई। इसमें झुलसे सभी लोगों को उपचार के लिए रिफाइनरी नगर अस्पताल, सिटी हॉस्पिटल और दिल्ली मेट्रो के लिए रेफर कर दिया है।
बहुत तेज था धमाका, हिल गए मकान
- फोटो : अमर उजाला
आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका काफी तेज था। आसपास के मकान हिल गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और उधर ही दौड़े। घायलों के परिजन भी गए। कई परिजन ने आरोप लगाया कि उन्हें रिफाइनरी में नहीं घुसने दिया गया। देर रात डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Mathura Refinery Blast
- फोटो : अमर उजाला
रिफाइनरी में रिपेयर के बाद प्लांट चलाया गया। तकनीकी फॉल्ट हुआ जिसमें आग लगने से आठ लोग हल्के झुलसे हैं। कुछ को बाहर रेफर किया गया है। प्रशासन लगातार रिफाइनरी प्रबंधन से बात कर रहा है। स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। आग के कारणों की जांच होगी। पहले लोगों के उपचार पर फोकस कर रहे हैं। - शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम मथुरा