सब्सक्राइब करें

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: 19 लोगों की मौत...कोई रोजगार की तलाश में निकला, कोई घर के लिए, राह में चली गई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 18 Dec 2025 09:26 AM IST
सार

Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में लोगों की माैत का आंकड़ा बढ़ गया है। हादसे में अब तक 19 लोगों की माैत हो चुकी है। अपनों की तलाश में घरवाले भटक रहे है। शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। 

विज्ञापन
Yamuna Expressway accident: 19 death some went in search of employment some for home lost lives on the way
मथुरा हादसा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव इलाके में मंगलवार को हुए भीषण हादसे में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को जली गाड़ियों से निकाले गए 18 शवों के पोस्टमार्टम कराए गए, जबकि एक घायल की मौत एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। अभी तक सिर्फ तीन मृतकों की पहचान हो सकी, जिनके शव परिजन ले गए हैं।


यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में शामिल घायलों में अधिकांशत: बुंदेलखंड क्षेत्र के लोग थे। ये सभी रोजगार की तलाश में दिल्ली, गुड़गांव और नोयडा जा रहे थे। इन्हीं घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 
Trending Videos
Yamuna Expressway accident: 19 death some went in search of employment some for home lost lives on the way
मथुरा हादसा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बलदेव में हुए भीषण सड़क हादसे में घायलों की संख्या सैकड़ा तक पहुंच गई। इस हादसे में शामिल एक स्लीपर कोच में सवार हमीरपुर के बिलगांव निवासी भारत अपने साथ मनीष, मोहित और आशिष आदि भतीजों को लेकर हमीरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। मंगलवार सुबह सबेरे हुए सड़क हादसे में भारत, मनीष और मोहित घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिन्हें गंभीर चोटें होने के कारण दूसरे दिन बुधवार को भी अस्पताल में भर्ती रखा गया। इनके साथ आशीष किसी प्रकार सकुशल बच गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Yamuna Expressway accident: 19 death some went in search of employment some for home lost lives on the way
मथुरा हादसा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता बलराम ने बताया कि हादसे में घायल मनीष परिवार में सबसे छोटा है। घर में सात सदस्य हैं, जो भी कमाते हैं वह कम पड़ जाता है। पूरे परिवार का जीवन खेती पर निर्भर है। अब मनीष के बड़े होते ही उसे काम पर भेजा था। अब उसके इलाज के लिए इंतजाम करना पड़ेगा।


 
Yamuna Expressway accident: 19 death some went in search of employment some for home lost lives on the way
मथुरा हादसा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घायल मोहित के चाचा विक्रम ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में रोजगार की बेहद कमी है। अधिकांशत: लोगों का जीवन मजदूरी से चलता है। सर्दियों के समय में ईंट भट्टों पर नहीं जाते हैं तो दिल्ली काम के लिए निकल जाते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही तीनों बच्चों ने अपने लिए काम तलाशा था।
 
विज्ञापन
Yamuna Expressway accident: 19 death some went in search of employment some for home lost lives on the way
मथुरा हादसा - फोटो : PTI
रात को बातें हुईं, सुबह दूर खोजने पर भी नहीं मिला भाई
 बस के परिचालक धौलपुर के बाड़ी निवासी भोलू से एक रात पहले भाई से बातें हुईं थीं। सुबह घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो मुलाकात तो दूर की बात खोजने पर भी भाई नहीं मिला। हर जगह गुहार लगाई भाई घायल नहीं हुआ है तो उसकी राख ही दे दो। इस पर सभी लोग द्रवित हो गये। भाई शाहरुख ने बताया भोलू से रात को बातें हुई थीं, बताया सब ठीक है। बस में हूं। बहन सितारा व मौसा जहूर रहमान आगरा, मथुरा, वृंदावन में अस्पताल और पीएम पर पहुंचे लेकिन भाई नहीं मिला। सभी लोग गाड़ी में खोजते रहे। भाई व बहन ने डीएनए टेस्ट करा दिया है। 




 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed