{"_id":"694398a640d00e42270233ef","slug":"new-bike-turns-fatal-two-close-friends-killed-in-late-night-road-accident-in-farah-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नई बाइक की पहली सवारी बन गई मौत...दवा लेकर लौट रहे थे जिगरी दोस्त, सड़क हादसे में चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नई बाइक की पहली सवारी बन गई मौत...दवा लेकर लौट रहे थे जिगरी दोस्त, सड़क हादसे में चली गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:31 AM IST
सार
मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार ने दो दोस्तों की जिंदगी छीन ली। दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
मृतकों के फाइल फोटो और बाइक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना रिफाइनरी हाईवे पर वाद स्थित सीएनजी पंप के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ। सूचना पर रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की पहचान रामकुमार (30) निवासी फरह, मथुरा और शंकर (30) मूल निवासी बिहार, हाल निवासी फरह के रूप में हुई है। दोनों किराए के कमरों में रहते थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिव शंकर और उनके दोस्त राजकुमार बुधवार की शाम को मथुरा दवा लेने आए थे। वह देर रात दवा लेकर वापिस अपने घर के लिए जा रहे थे। दोनों जैसे ही थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद पुल के पास स्थित सीएपजी पंप पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में देर रात दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक दोस्त था अध्यापक तो दूसरा रेलवे में था गेटमैन
हादसे में मृत हुए दोनों दोस्त सरकारी नौकर थे। शिवशंकर फरह में दीनदयालधाम स्टेशन के फाटक पर गेटमैन के पद पर कार्यरत थे जबकि उनके दोस्त राजकुमार फरह ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। दोनों के मकान समीप होने के कारण दोनों में गहरी दोस्ती थी।
सोमवार को खरीदी थी नई बाइक
हादसे में मृत हुए शिवशंकर ने सोमवार को ही नई अपाचे बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से दोनों दोस्त दवा लेने मथुरा गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
मृतकों की पहचान रामकुमार (30) निवासी फरह, मथुरा और शंकर (30) मूल निवासी बिहार, हाल निवासी फरह के रूप में हुई है। दोनों किराए के कमरों में रहते थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिव शंकर और उनके दोस्त राजकुमार बुधवार की शाम को मथुरा दवा लेने आए थे। वह देर रात दवा लेकर वापिस अपने घर के लिए जा रहे थे। दोनों जैसे ही थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद पुल के पास स्थित सीएपजी पंप पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में देर रात दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक दोस्त था अध्यापक तो दूसरा रेलवे में था गेटमैन
हादसे में मृत हुए दोनों दोस्त सरकारी नौकर थे। शिवशंकर फरह में दीनदयालधाम स्टेशन के फाटक पर गेटमैन के पद पर कार्यरत थे जबकि उनके दोस्त राजकुमार फरह ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। दोनों के मकान समीप होने के कारण दोनों में गहरी दोस्ती थी।
सोमवार को खरीदी थी नई बाइक
हादसे में मृत हुए शिवशंकर ने सोमवार को ही नई अपाचे बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से दोनों दोस्त दवा लेने मथुरा गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
