सब्सक्राइब करें

संभल हिंसा: दुबई में बवाल का मास्टरमाइंड शारिक साटा, गुर्गों से जंगी एप से करता हैं बात, 69 मुकदमे हैं दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 21 Jan 2026 03:31 PM IST
सार

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शारिक साटा की संपत्ति कुर्क की गई है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई। भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती के बीच की गई इस कार्रवाई के साथ ही शारिक को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। उसे अब तक किसने पनाह दी इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

विज्ञापन
Sambhal violence master mind Shariq in Dubai and communicates with his associates using secure messaging app
संभल हिंसा का मुख्य आरोपी शरिक साटा - फोटो : संवाद

संभल हिंसा मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शारिक सट्टा के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को अदालत के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शारिक साटा के दीपासराय स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई की। यह मकान नखासा थाना क्षेत्र में है।



कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही। एसपी ने बताया कि शारिक साटा हिंसा का मास्टरमाइंड है। वह 2020 में फर्जी पासपोर्ट बनाकर दुबई चला गया था। उस पर 69 मुकदमे दर्ज है। वह अपने गुर्गों से जंगी एप से बात करता है।

उसका एक साथ मुरादाबाद जेल में बंद है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी की संपत्ति कुर्क की जा रही है। मौके पर राजस्व विभाग और जिला पुलिस की टीम मौजूद है।

Trending Videos
Sambhal violence master mind Shariq in Dubai and communicates with his associates using secure messaging app
हिंसा के मास्टरमाइंड पर चस्पा नोटिस - फोटो : संवाद
जामा मस्जिद सर्वे के बाद भड़की थी हिंसा
संभल में हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए थे जब 19 नवंबर 2024 को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे कराया गया। दावा किया गया था कि इस स्थल पर पहले हरिहर मंदिर था। 24 नवंबर को दूसरे चरण के सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद हिंसा में पांच लोगों की माैत और दर्जनों लोग घायल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sambhal violence master mind Shariq in Dubai and communicates with his associates using secure messaging app
संभल में पुलिस नोटिस के बारे में जानकारी देती हुई - फोटो : संवाद
चल-अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) कुलदीप सिंह ने बताया कि अदालत ने शारिक सट्टा की चल और अचल संपत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं। कार्रवाई के लिए चार थानों की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। साथ ही आरोपी से जुड़ी अन्य संपत्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हिंदूपुरा खेड़ा निवासी शारिक साटा अदालत में पेश नहीं हुआ था, जिसके बाद उसे धारा 84 के तहत भगोड़ा घोषित किया गया। इसके बाद कुर्की के आदेश जारी हुए।
Sambhal violence master mind Shariq in Dubai and communicates with his associates using secure messaging app
हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक के घर की कुर्की - फोटो : संवाद
शातिर अपराधी, लंबे समय से फरार
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शारिक साटा लंबे समय से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके थे। पुलिस के अनुसार शारिक सट्टा एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर है और बड़े स्तर पर वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहा है। एसपी ने बताया कि आरोपी को शरण देने वालों की भी पहचान की जा रही है। उसके सहयोगियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने इतने लंबे समय तक गिरफ्तारी से कैसे बचाव किया। पुलिस को आशंका है कि शारिक सट्टा विदेश भाग चुका हो सकता है। उसकी तलाश लगातार जारी है।
विज्ञापन
Sambhal violence master mind Shariq in Dubai and communicates with his associates using secure messaging app
शारिक साटा के घर पर जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद
 लुक आउट नोटिस भी जारी 
जामा मस्जिद हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साटा की गिरफ्तारी के लिए संभल पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। आरोपी शारिक साटा वर्ष 2020 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया और वहीं छिपा हुआ है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हिंसा के दौरान 28 पुलिसकर्मी और एक एसडीएम घायल हुए थे, जबकि पांच लोगों की मौत हुई थी। इस हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साटा ही है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed