मुजफ्फरनगर जनपद के वसुंधरा रेजीडेंसी में मकान में गैस सिलिंडर फटने से कानूनगो अमित गौड़ (48), उनके भाई नितिन गौड़ उर्फ कन्हैया (43) और मां सुशीला देवी (70) की मौत होने की जानकारी शामली में मिली तो परिवार में गम का माहौल बन गया। मोहल्ले में शोक छा गया। आसपास के लोगों व परिचितों ने उनके आवास पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और दुख व्यक्त किया। परिजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।
दर्दनाक हादसा: गैस सिलिंडर धमाके से उजड़ा परिवार, मां और दो बेटों की मौत से शामली में मातम, परिजनों में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:12 AM IST
सार
मुजफ्फरनगर की वसुंधरा रेजीडेंसी में गैस सिलिंडर धमाके में कानूनगो अमित गौड़, उनके भाई और मां की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही शामली में परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया।
विज्ञापन
