{"_id":"5e5c0a628ebc3ef391430e25","slug":"pratapgarh-sdo-in-lineman-s-death-three-including-je-sued","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रतापगढ़: लाइनमैन की मौत में एसडीओ, जेई समेत तीन पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतापगढ़: लाइनमैन की मौत में एसडीओ, जेई समेत तीन पर मुकदमा
अमर उजाना ब्यूरा, न्यूज डेस्क, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 02 Mar 2020 12:47 AM IST
विज्ञापन
देल्हुपुर के नरसिंहगढ़ में करंट की चपेेट में आने से मृत संविदा लाइन मैन का शव घर पहुंचने पर बिलखते परिजन।
- फोटो : pratapgarh
हाईटेंशन लाइन की मरम्मत के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से मृत संविदाकर्मी लाइनमैन का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। लोगों में जेई के रवैये पर आक्रोश था। पुलिस ने एसडीओ, जेई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Trending Videos
देल्हुपुर के नरसिंहगढ़ में करंट की चपेेट में आने से मृत संविदा लाइन मैन की पत्नी को सहायता राशि चेक देते विभागीय अधिकारी।
- फोटो : pratapgarh
हालांकि शव के साथ पहुंचे एसडीओ विद्युत ने परिवार के लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया और पांच लाख रुपये का चेक मृतक लाइनमैन की पत्नी को सौंपा। मानधाता थाना क्षेत्र के देल्हूपुर निवासी अवधेश उर्फ सत्यम विश्वकर्मा (30) पुत्र अवधनाथ संविदाकर्मी लाइनमैन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
देल्हुपुर के नरसिंहगढ़ में करंट की चपेेट में आने से मृत संविदा लाइन मैन का शव घर पहुंचने पर अचेत हुई पत्नी।
- फोटो : pratapgarh
शनिवार को वह नरसिंहगढ़ पूरे रामसहाय में हाईटेंशन लाइन ठीक कर रहा था। मौके पर दूसरे कर्मचारियों के साथ जेई भी मौजूद थे। विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन होने के बावजूद अचानक लाइन में करंट आ गया।
देल्हुपुर के नरसिंहगढ़ में करंट की चपेेट में आने से मृत संविदा लाइन मैन के पोस्टमार्टम के दौरान जुटी भीड़।
- फोटो : pratapgarh
जिसकी चपेट में लाइनमैन सत्यम आ गया। आनन-फानन में आसपास के लोग उसे लेकर प्रयागराज भागे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद जेई साधूराम भाग निकले। जिससे लोगों में आक्रोश रहा। रात में ही मृतक के भाई वेद प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने एसडीओ विद्युत, जेई साधूराम व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
देल्हुपुर के नरसिंहगढ़ में करंट की चपेेट में आने से मृत संविदा लाइन मैन के बच्चे।
- फोटो : pratapgarh
रविवार दोपहर बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा थे। मृतक की पत्नी वंदना को क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा के भाई अजय ओझा ने 11 हजार रुपये दिया। जबकि एक्सईएन विद्युत रानीगंज ने पांच लाख रुपये का चेक पत्नी वंदना को दिया। एक्सईएन ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हरसंभव मदद की जाएगी।
