Pratapgarh : अंतराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा दो दिन की पुलिस डिमांड पर, स्मैक और गांजा बरामद
कुख्यात ड्रग स्मगलर राजेश मिश्रा और उसके भतीजे को प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने की पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है। शनिवार को सुबह दस बजे उसको जिला कारागार से निकालकर पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लिया।
विस्तार
अंतरराज्यीय मादक पदार्थों के तस्कर राजेश मिश्रा व भतीजे दीपक मिश्रा को न्यायालय से अनुमति के बाद पुलिस शनिवार को रिमांड पर ले आई। दोनों की निशानदेही पर एमडी समेत लाखों रुपये के मादक पदार्थ बरामद हुए। मानिकपुर के मुंदीपुर निवासी राजेश मिश्रा के ऊपर मध्य प्रदेश के रीवां व मानिकपुर थाने में मादक पदार्थ तस्करी व गैंगस्टर की प्राथमिकी दर्ज है। गत दिनों जेल में बंद राजेश मिश्रा को न्यायालय से एनडीपीएस के मामले में जमानत मिली। जिसके सत्यापन के दौरान फर्जी तरीके से जमानत लेने की बात सामने आई थी।
हकीकत का पता लगने के बाद पुलिस टीम ने राजेश मिश्रा के घर में दबिश दी। छानबीन के दौरान पुलिस को करीब दो करोड़ रुपये व सवा करोड़ के मादक पदार्थ मिले। रुपये बोरियों में भरकर पुलिस ले गई। इस मामले में पुलिस ने राजेश की पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक, बेटी कोमल, भतीजे दीपक व यश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा था। न्यायालय से अनुमति के बाद मानिकपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह शनिवार को राजेश मिश्रा और उसके भतीजे दीपक मिश्रा को लेकर दोपहर में नगर पंचायत कस्बा पहुंचे।
पुलिस टीम दोनों को पैदल ही जीजीआईसी इंटर कॉलेज से बभनपुर, मुंदीपुर, सीमेंट गोदाम व पंजाब नेशनल बैंक के रास्ते सभागंज चौराहे ले जाकर थाने चली गई। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि तस्कर राजेश की निशानदेही पर एक लाख रुपये कीमत की 10 ग्राम एमडी, 1.84 लाख रुपये कीमत का 3 किलो 680 ग्राम गांजा, 54.40 लाख का 272 ग्राम स्मैक और 11 किलो 540 ग्राम भांग बरामद हुई। इसमें अधिकतर मादक पदार्थ सीमेंट के बंद मकान के शौचालय से बरामद हुआ। दोनों काे अभी न्यायिक अभिरक्षा में रखकर पूछताछ की जा रही है।
हथकड़ी देख हैरत में पड़े, बनाए रखी दूरी
कभी राजेश मिश्रा के इर्द गिर्द घूमने वाले लोगों ने उससे दूरी बना ली है। शनिवार को पुलिस टीम उसे लेकर कस्बे में घूमती रही। तस्कर राजेश मिश्रा व उसके भतीजे दीपक के हाथ में हथकड़ी लगी थी। पुलिस उसे पैदल ही एक ठिकाने से लेकर दूसरे ठिकाने तक ले जाती रही। थानाध्यक्ष के साथ भारी भरकम पुलिसकर्मी भी आगे पीछे लगे रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
