दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे स्थित सोना सैयद माजरा गांव के पास तेज रफ्तार बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। हादसे में मां, बेटा, बेटी और दामाद समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। गुस्साएं लोगों ने साढ़े तीन घंटे तक एक्सप्रेसवे को जाम किए रखा। अधिकारियों के मुआवजा और अन्य मांगों को पूरा किए जाने के लिखित आश्वासन पर भी जब जाम नहीं खोला तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया गया।
Accident: अंतिम संस्कार में जा रहा था परिवार, मां-बेटे-बेटी-दामाद समेत 7 की मौत; एक्सप्रेसवे पर 3.5 घंटे जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:12 PM IST
सार
Saharanpur Accident News: दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर सहारनपुर के पास बजरी से लदा डंपर कार पर पलट गया, जिसमें एक परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर साढ़े तीन घंटे का जाम लगाकर मुआवजे और कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन