सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Five accused including youth from Haryana arrested in murder of young man in Mansa

जन्मदिन के दिन जश्नप्रीत की हत्या: हरियाणा के युवक समेत पांच गिरफ्तार, छोटी सी बात के लिए उतारा मौत के घाट

संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 08 Jan 2026 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के मानसा में बुधवार को युवक की हत्या की गई थी। मृतक जश्नप्रीत सिंह की हत्या उस दिन हुई जिस दिन उसका जन्मदिन था। इस हत्या मामले में हरियाणा के युवक का कनेक्शन निकला है। 

Five accused including youth from Haryana arrested in murder of young man in Mansa
हत्या की वारदात को लेकर जानकारी देते एसएसपी भागीरथ सिंह मीना व पुलिस टीम। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मानसा के बुढलाडा बस स्टैंड पर एक दिन पहले बुधवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बस स्टैंड पर अपने गांव जाने वाली बस का इंतजार कर रहे गांव कुलेहरी निवासी जश्नप्रीत सिंह हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जश्नप्रीत सिंह का बुधवार को जन्मदिन था और उसी दिन उसकी बड़ी बेरहमी से हथियारों से काट कर हत्या की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार व गाड़ी बरामद कर ली। आरोपियों की पहचान हरियाणा के गांव बाहमण वाला वासी रणवीर सिंह उर्फ फलोप, गांव बरेह वासी पवित्र सिंह उर्फ अनु, बुढलाडा वासी करन, गांव कलीपुर वासी नरिंदर पाल और गांव ख्याला कलां वासी नरिंदर सिंह उर्फ निंदी के तौर पर हुई है।

Trending Videos


एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि वीरवार दोपहर बुढलाडा के बस स्टैंड पर कत्ल किए गए जश्नप्रीत सिंह के भाई जगदीश सिंह के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते मामले को ट्रेस करने के लिए डीएसपी बुढलाडा सिकंदर सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ इंचार्ज बलकौर सिंह व थाना सिटी इंचार्ज कंवलजीत सिंह की अगुवाई में गठित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस टीमों की ओर से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रणवीर सिंह उर्फ फलोप, गांव बरेह वासी पवित्र सिंह उर्फ अनु, बुढलाडा वासी करन, गांव कलीपुर वासी नरिंदर पाल और गांव ख्याला कलां वासी नरिंदर सिंह उर्फ निंदी के खिलाफ मामला दर्ज करते उनको फूलुवाला डोगरा के टी पाॅइंट से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पुलिस से वारदात के समय इस्तेमाल किए गए डंडे, सोटी, कस्सी का दस्ता और दविंदर सिंह की वरना गाड़ी भी बरामद कर ली है।

मृतक जश्नप्रीत सिंह की गांव बाहमनवाला वासी रणवीर सिंह और जश्नप्रीत सिंह से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। इसे लेकर रणवीर सिंह जश्नप्रीत सिंह के प्रति अपने मन में रंजिश रखने लगा और वीरवार को दोनों का पीजा शॉप पर आमना सामना हुआ और मौका मिलते अपने साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed