जन्मदिन के दिन जश्नप्रीत की हत्या: हरियाणा के युवक समेत पांच गिरफ्तार, छोटी सी बात के लिए उतारा मौत के घाट
पंजाब के मानसा में बुधवार को युवक की हत्या की गई थी। मृतक जश्नप्रीत सिंह की हत्या उस दिन हुई जिस दिन उसका जन्मदिन था। इस हत्या मामले में हरियाणा के युवक का कनेक्शन निकला है।
विस्तार
मानसा के बुढलाडा बस स्टैंड पर एक दिन पहले बुधवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बस स्टैंड पर अपने गांव जाने वाली बस का इंतजार कर रहे गांव कुलेहरी निवासी जश्नप्रीत सिंह हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जश्नप्रीत सिंह का बुधवार को जन्मदिन था और उसी दिन उसकी बड़ी बेरहमी से हथियारों से काट कर हत्या की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार व गाड़ी बरामद कर ली। आरोपियों की पहचान हरियाणा के गांव बाहमण वाला वासी रणवीर सिंह उर्फ फलोप, गांव बरेह वासी पवित्र सिंह उर्फ अनु, बुढलाडा वासी करन, गांव कलीपुर वासी नरिंदर पाल और गांव ख्याला कलां वासी नरिंदर सिंह उर्फ निंदी के तौर पर हुई है।
एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि वीरवार दोपहर बुढलाडा के बस स्टैंड पर कत्ल किए गए जश्नप्रीत सिंह के भाई जगदीश सिंह के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते मामले को ट्रेस करने के लिए डीएसपी बुढलाडा सिकंदर सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ इंचार्ज बलकौर सिंह व थाना सिटी इंचार्ज कंवलजीत सिंह की अगुवाई में गठित की गई।
पुलिस टीमों की ओर से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रणवीर सिंह उर्फ फलोप, गांव बरेह वासी पवित्र सिंह उर्फ अनु, बुढलाडा वासी करन, गांव कलीपुर वासी नरिंदर पाल और गांव ख्याला कलां वासी नरिंदर सिंह उर्फ निंदी के खिलाफ मामला दर्ज करते उनको फूलुवाला डोगरा के टी पाॅइंट से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पुलिस से वारदात के समय इस्तेमाल किए गए डंडे, सोटी, कस्सी का दस्ता और दविंदर सिंह की वरना गाड़ी भी बरामद कर ली है।
मृतक जश्नप्रीत सिंह की गांव बाहमनवाला वासी रणवीर सिंह और जश्नप्रीत सिंह से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। इसे लेकर रणवीर सिंह जश्नप्रीत सिंह के प्रति अपने मन में रंजिश रखने लगा और वीरवार को दोनों का पीजा शॉप पर आमना सामना हुआ और मौका मिलते अपने साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा।