{"_id":"693b95bd1c483699560cb800","slug":"body-of-shiv-sena-punjab-district-youth-president-recovered-in-muktsar-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muktsar: शिवसेना पंजाब के जिला यूथ अध्यक्ष का खून से लथपथ शव बरामद, पांच दिसंबर से था लापता","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Muktsar: शिवसेना पंजाब के जिला यूथ अध्यक्ष का खून से लथपथ शव बरामद, पांच दिसंबर से था लापता
संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 09:40 AM IST
सार
पांच दिसंबर को शिव कुमार दोपहर दो बजे घर से गया था। पांच बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। छह दिसंबर को उसकी खून से लथपथ लाश मिली थी। परिजनों ने बाद में शव की पहचान की।
विज्ञापन
शिव कुमार शिवा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना पंजाब के जिला यूथ अध्यक्ष शिव कुमार शिवा का खून से लथपथ शव मिला है। परिजनों ने कुछ लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि गत छह दिसंबर को पुलिस को शहर के बूड़ा गुज्जर रोड पर एक युवक का शव मिला था। कई दिनों तक शव की शिनाख्त न होने पर बाबा शनिदेव सोसायटी जब वीरवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने लगी तो परिजनों को उसकी पहचान हो गई जो शिव सेना पंजाब का जिला यूथ अध्यक्ष शिव कुमार शिवा का शव निकला।
इस घटना का पता चलते ही शिव सेना कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। परिजन व शिव सेना कार्यकर्ता आज एसएसपी कार्यालय के बाहर शव रख कर धरना भी दे सकते हैं।
शिव सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि पांच दिसंबर को शिव कुमार को एक युवक दोपहर दो बजे घर से ले गया था। पांच बजे अचानक शिवा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। शिव की काफी तलाश की मगर वो नहीं मिला। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस को दी।
पुलिस को बूड़ागुज्जर रोड से छह दिसंबर को खून से लथपथ एक शव मिला जिसे पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। अब उसकी पहचान शिव के रुप में हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वर्ष 11 जून को उन लोगों का बस स्टैंड के सामने धरने के दौरान उन पर कार चढ़ाने की कोशिश कर रहे एक सिख युवक के साथ उनका झगड़ा हुआ था। उस मामले में उन पर केस भी दर्ज हुआ था। साथ ही लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। इसी रंजिश के चलते ही शिव की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
गौरतलब है कि गत छह दिसंबर को पुलिस को शहर के बूड़ा गुज्जर रोड पर एक युवक का शव मिला था। कई दिनों तक शव की शिनाख्त न होने पर बाबा शनिदेव सोसायटी जब वीरवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने लगी तो परिजनों को उसकी पहचान हो गई जो शिव सेना पंजाब का जिला यूथ अध्यक्ष शिव कुमार शिवा का शव निकला।
इस घटना का पता चलते ही शिव सेना कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। परिजन व शिव सेना कार्यकर्ता आज एसएसपी कार्यालय के बाहर शव रख कर धरना भी दे सकते हैं।
शिव सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि पांच दिसंबर को शिव कुमार को एक युवक दोपहर दो बजे घर से ले गया था। पांच बजे अचानक शिवा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। शिव की काफी तलाश की मगर वो नहीं मिला। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को बूड़ागुज्जर रोड से छह दिसंबर को खून से लथपथ एक शव मिला जिसे पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। अब उसकी पहचान शिव के रुप में हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वर्ष 11 जून को उन लोगों का बस स्टैंड के सामने धरने के दौरान उन पर कार चढ़ाने की कोशिश कर रहे एक सिख युवक के साथ उनका झगड़ा हुआ था। उस मामले में उन पर केस भी दर्ज हुआ था। साथ ही लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। इसी रंजिश के चलते ही शिव की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।