सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Lady constable Amandeep Kaur connection with Sidhu Moosewala house call details

चिट्टा तस्कर लेडी कांस्टेबल: मूसेवाला के घर से भी अमनदीप कौर का कनेक्शन; कॉल डिटेल से चौंकाने वाले खुलासे

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 06 Apr 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार

चिट्टा तस्कर पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल को रविवार को दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से जज ने उसे फिर से दो दिन के अतिरिक्त रिमांड पर भेजा दिया है। 

Lady constable Amandeep Kaur connection with Sidhu Moosewala house call details
महिला कांस्टेबल अमदीप कौर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के बठिंडा में ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर को लेकर रोजाना कई खुलासे हो रहे हैं। आरोपी महिला कांस्टेबल अभी पुलिस रिमांड पर है। रविवार को दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से जज ने उसे फिर से दो दिन के अतिरिक्त रिमांड पर भेजा दिया है। 

loader
Trending Videos


वहीं नशा तस्कर अमनदीप कौर को लेकर एक और खुलासे हुए हैं। कुछ साल पहले ड्यूटी के दौरान अमनदीप कौर जब मानसा जिले में तैनात थी। उस दौरान उसकी ड्यूटी पंजाबी गायक सिदू मूस्सेवाला के घर पर भी लगी थी। अमनदीप कौर को सिद्धू मूसेवाला की घर की सिक्योरिटी में लगाया गया था। उस दौरान भी उसे वहां पर डयूटी सही तारीके से न करने के चलते उसके सुरक्षा प्रभारी ने अमनदीप कौर को वहां से हटा दिया था। अमनदीप के बारे में सुरक्षा प्रभारी ने उस समय मानसा के एसएसपी नानक सिंह को भी बताया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा अमनदीप के पार्टनर बलविंदर सिंह उर्फ सोनू जोकि अभी फरार चल रहा वह पिछले तीन माह में पंजाब के विभिन्न जिलों समेत पीएपी जालंधर तक जा चुका है।

सुरक्षा प्रभारी की अमनदीप पर रहती की कड़ी नजर
सूत्रों का दावा है कि जब महिला पुलिस कर्मी मानसा के गांव मूस्सा में स्थित पंजाबी गायक मूस्सेवाला के घर पर तैनात थी। तो वहां पर भी बलविंदर सोनू उसके पास आता-जाता था। उक्त महिला कर्मी के इंचार्ज की इस पर गहरी नजर रहती थी। वह महिला कर्मी की हर गतिविधि पर नजर रखता था। जब सुरक्षा इंचार्ज राजिंदर को लगा कि अमनदीप कौर सही तारीके से ड्यूटी नहीं कर रही तो उसने आला अधिकारियों को आवगत करवाकर उसे मूस्सेवाला के घर पर ड्यूटी से हटा दिया था।

दो साल से पार्किंग में खड़ी थी इनोवा
सूत्रों का कहना है कि बलविंदर सिंह उर्फ सोनू जब एक इनोवा को एंबुलेंस बनाकर चलाता था तो उसी समय महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के साथ उसकी जान पहचान बढ़ी थी। जब सोनू उक्त महिला कर्मी अमनदीप कौर के संपर्क में आया तो दोनों पक्के तौर पर ही साथ रहने लगे थे। बठिंडा की विराट ग्रीन कॉलोनी में एक पार्किंग वाली जगह पर उसकी इनोवा पिछले दो साल से खड़ी थी। गाड़ी को सिर्फ कोई सामान रखने या उससे कोई सामान निकालने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था। बुधवार को जब अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया गया तो उसके अगले ही दिन इनोवा को कोई व्यक्ति कॉलोनी की पार्किंग से ले गया। पुलिस उस इनोवा को भी ढूंढ रही है। 

मुंबई तक जाता था आरोपी सोनू
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी चिट्टा तस्कर अमनदीप कौर और उसके पार्टनर सोनू की पिछले तीन माह की मोबाइल कॉल और लोकेशन डिटेल निकलवाई तो उसमें खुलासा हुआ कि सोनू इस समय दौरान पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिलका, पटियाला, जालंधर समेत पीएपी के अलावा मुंबई तक जाता रहा है। इसके अलावा सोनू और अमनदीप कौर जोकि जिला पुलिस के एक अधिकारी के साथ भी फोन के जरीये लगातार संपर्क में रहे हैं। यह खुलासा कॉल डिटेल से हुआ है।

मीडिया से बचाकर अदालत में किया पेश
रविवार को चिट्टा तस्कर अमनदीप कौर का पुलिस रिमांड खत्म हुआ तो पुलिस ने मीडिया की नजरों से बचाकर आरोपी महिला को अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने महिला को फिर से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया कि पिछले तीन दिन के पुलिस रिमांड दौरान आरोपी महिला ने किस तरह के खुलासे किए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed