{"_id":"5e4bdc4e8ebc3ef24723a512","slug":"asi-slaps-driver-truck-drivers-jam-protest-jalandhar-news-pkl366834257","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएसआई ने ड्राइवर को मारा तमाचा, विरोध में ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एएसआई ने ड्राइवर को मारा तमाचा, विरोध में ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
कूड़े से भरे ट्रक को वरियाणा डंप लेकर जा रहे निगम ड्राइवर और एएसआई की बीच झड़प हो गई। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि एएसआई ने उसके थप्पड़ मारा है। इसके बाद निगम ड्राइवर यूनियन के भड़के मुलाजिमों ने कपूरथला रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी ने मामला शांत कराकर जाम खुलवाया।
ड्राइवर विक्की कूड़े से भरे हुए निगम के ट्रक को वरियाणा डंप पर लेकर जा रहा था। रास्ते में बस्ती बावा खेल नहर के पास उसके ट्रक की आल्टो कार से टक्कर हो गई। इसके बाद निगम ड्राइवर और आल्टो सवार व्यक्ति के बीच में विवाद हो गया। पास ही लगे पुलिस नाके पर मौजूद एएसआई गोपाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद निगम ड्राइवर और एएसआई में झड़प शुरू हो गई। ड्राइवर ने आरोप लगाया की एएसआई ने उसे थप्पड़ मारे हैं, जिसके बाद उसने अपने साथियों को इकट्ठा कर कपूरथला रोड को जाम कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण बन गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी कमलजीत ने सारे मामले की जांच करने के बाद मामले को शांत करवाया। नगर निगम ड्राइवर यूनियन के प्रधान देवानंद थापर ने कहा कि विक्की ने निगम के ट्रक को बस्ती बावा खेल नहर के पास खड़ा किया था। खड़े ट्रक में आकर आल्टो कार की रगड़ लग गई। इसके बाद पुलिस मुलाजिम ड्राइवर की ही गलती निकाल रहे थे। थाना प्रभारी के मौके पर आने के बाद मामला शांत हो गया।थाना प्रभारी कमलजीत ने कहा कि ट्राली बैक करते समय उसकी गाड़ी से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद सारा हंगामा हुआ था। उन्होंने मौके पर पहुंच कर सारा मामला शांत करवा दिया। किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की।
Trending Videos
ड्राइवर विक्की कूड़े से भरे हुए निगम के ट्रक को वरियाणा डंप पर लेकर जा रहा था। रास्ते में बस्ती बावा खेल नहर के पास उसके ट्रक की आल्टो कार से टक्कर हो गई। इसके बाद निगम ड्राइवर और आल्टो सवार व्यक्ति के बीच में विवाद हो गया। पास ही लगे पुलिस नाके पर मौजूद एएसआई गोपाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद निगम ड्राइवर और एएसआई में झड़प शुरू हो गई। ड्राइवर ने आरोप लगाया की एएसआई ने उसे थप्पड़ मारे हैं, जिसके बाद उसने अपने साथियों को इकट्ठा कर कपूरथला रोड को जाम कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी कमलजीत ने सारे मामले की जांच करने के बाद मामले को शांत करवाया। नगर निगम ड्राइवर यूनियन के प्रधान देवानंद थापर ने कहा कि विक्की ने निगम के ट्रक को बस्ती बावा खेल नहर के पास खड़ा किया था। खड़े ट्रक में आकर आल्टो कार की रगड़ लग गई। इसके बाद पुलिस मुलाजिम ड्राइवर की ही गलती निकाल रहे थे। थाना प्रभारी के मौके पर आने के बाद मामला शांत हो गया।थाना प्रभारी कमलजीत ने कहा कि ट्राली बैक करते समय उसकी गाड़ी से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद सारा हंगामा हुआ था। उन्होंने मौके पर पहुंच कर सारा मामला शांत करवा दिया। किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की।