{"_id":"6954f5b22329ef568e0ef31a","slug":"jalandhar-ed-takes-action-in-donkey-route-case-raids-13-locations-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: डंकी रूट केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 13 ठिकानों पर छापे; करोड़ों की नकदी-सोना जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: डंकी रूट केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 13 ठिकानों पर छापे; करोड़ों की नकदी-सोना जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार
ईडी को कार्रवाई के दौरान विभिन्न परिसरों से 50 से अधिक तीसरे पक्ष के मूल पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। एजेंसी द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।
ईडी की रेड में बरामद नगदी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय के जालंधर कार्यालय ने पीएमएलए, 2002 के तहत अवैध आप्रवासन से जुड़े डंकी रूट केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 और 19 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और नई दिल्ली में 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई इस कार्रवाई के दौरान ईडी को भारी मात्रा में संदिग्ध संपत्तियां और अहम सबूत मिले।
तलाशी के दौरान 4.68 करोड़ रुपये नकद, करीब 8.07 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें (5.9 किलो), 2.7 लाख रुपये मूल्य के सोने के सिक्के (20 ग्राम) और लगभग 6.42 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी की छड़ें (313 किलो) बरामद कर जब्त की गईं। इसके अलावा कई डिजिटल डिवाइस और अपराध से जुड़े रिकॉर्ड/दस्तावेज भी मिले हैं।
ईडी को कार्रवाई के दौरान विभिन्न परिसरों से 50 से अधिक तीसरे पक्ष के मूल पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। एजेंसी द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई इस कार्रवाई के दौरान ईडी को भारी मात्रा में संदिग्ध संपत्तियां और अहम सबूत मिले।
तलाशी के दौरान 4.68 करोड़ रुपये नकद, करीब 8.07 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें (5.9 किलो), 2.7 लाख रुपये मूल्य के सोने के सिक्के (20 ग्राम) और लगभग 6.42 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी की छड़ें (313 किलो) बरामद कर जब्त की गईं। इसके अलावा कई डिजिटल डिवाइस और अपराध से जुड़े रिकॉर्ड/दस्तावेज भी मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडी को कार्रवाई के दौरान विभिन्न परिसरों से 50 से अधिक तीसरे पक्ष के मूल पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। एजेंसी द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।