{"_id":"6946af3cdf48c09b5c08b433","slug":"a-transporter-was-asked-for-a-ransom-of-50-lakh-rupees-the-father-of-gangster-randhawa-who-is-based-abroad-has-been-arrested-ludhiana-news-c-59-1-asr1001-115791-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: ट्रांसपोर्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी, विदेश में बैठे गैंगस्टर रंधावा का पिता गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: ट्रांसपोर्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी, विदेश में बैठे गैंगस्टर रंधावा का पिता गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर ट्रांसपोर्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना चाटी विंड की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रंधावा का पिता बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में सरबरिंदरजीत सिंह निवासी गांव सिकरी, जिला तरनतारन ने बताया कि वह वर्तमान में ड्रीम सिटी मानावाला, बेस्ट प्राइस के पास रहते हैं। उनकी रॉबिन ट्रांसपोर्ट कंपनी है और बसों का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर की रात वह अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे, तभी उनके मोबाइल फोन पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई।
फोन करने वाले ने खुद को जगरूप सिंह उर्फ रंधावा, निवासी गांव भगवानपुर, बटाला (जिला गुरदासपुर) बताते हुए कहा कि वह यूके में रह रहा है। आरोपी ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर उन्हें व उनके पिता भोला सिंह को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने यह भी कहा कि वह किसी से नहीं डरता और इसलिए अपना नाम साफ-साफ बता रहा है। धमकी देने वाले ने बताया कि उसके पिता हरप्रीत सिंह का फोन आएगा और फिरौती की रकम उसे दी जाए। कुछ देर बाद दोबारा कॉल कर आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। थाना चाटी विंड पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी जगरूप रंधावा के पिता हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
अमृतसर। विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर ट्रांसपोर्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना चाटी विंड की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रंधावा का पिता बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में सरबरिंदरजीत सिंह निवासी गांव सिकरी, जिला तरनतारन ने बताया कि वह वर्तमान में ड्रीम सिटी मानावाला, बेस्ट प्राइस के पास रहते हैं। उनकी रॉबिन ट्रांसपोर्ट कंपनी है और बसों का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर की रात वह अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे, तभी उनके मोबाइल फोन पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन करने वाले ने खुद को जगरूप सिंह उर्फ रंधावा, निवासी गांव भगवानपुर, बटाला (जिला गुरदासपुर) बताते हुए कहा कि वह यूके में रह रहा है। आरोपी ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर उन्हें व उनके पिता भोला सिंह को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने यह भी कहा कि वह किसी से नहीं डरता और इसलिए अपना नाम साफ-साफ बता रहा है। धमकी देने वाले ने बताया कि उसके पिता हरप्रीत सिंह का फोन आएगा और फिरौती की रकम उसे दी जाए। कुछ देर बाद दोबारा कॉल कर आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। थाना चाटी विंड पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी जगरूप रंधावा के पिता हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।