{"_id":"695fc61758bdaa58950454e7","slug":"liquor-smuggler-arrested-in-jagraon-50-crates-in-his-car-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार में 50 पेटी शराब: चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर बेचता था, जगरांव पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर तस्कर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कार में 50 पेटी शराब: चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर बेचता था, जगरांव पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर तस्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 08 Jan 2026 08:28 PM IST
विज्ञापन
सार
लुधियाना के जगरांव में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में 50 पेटी शराब लेकर जा रहा था। यह शराब की खेप चंडीगढ़ से लाकर जगरांव व आसपास के एरिया में सप्लाई की जानी थी।
कार में 50 पेटी शराब और तस्कर गिरफ्तार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब लाकर जगरांव व आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाले शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को उसकी स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की 50 पेटियां शराब बरामद की हैं। मामले में थाना सिटी जगरांव में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगना, निवासी कोठे राहला, जगरांव के रूप में हुई है।
Trending Videos
बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त है। चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर जगरांव व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। सूचना के मुताबिक आरोपी स्विफ्ट कार में शराब लादकर लुधियाना साइड से कोठे खजूरा रोड की ओर आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और आरोपी को कार समेत दबोच लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 50 पेटियां शराब बरामद की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले भी नशा व शराब तस्करी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर निकलते ही उसने दोबारा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। आरोपी खेतीबाड़ी और रेत-बजरी के कारोबार की आड़ में शराब की सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क व सप्लाई चेन की गहन जांच की जा रही है।