सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Samrala Kabaddi Player Murder Lawrence Gang Claims Responsibility

समराला में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या: लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, परिवार अंतिम संस्कार न करने पर अड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 11:32 AM IST
सार

गांव मानकी निवासी गुरविंदर सिंह अपने साथियों धर्मपाल और एक अन्य युवक के साथ नगर कीर्तन के लिए सड़क की सफाई कर रहा था। इसी दौरान चार नकाबपोश बाइक सवार हमलावर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

विज्ञापन
Samrala Kabaddi Player Murder Lawrence Gang Claims Responsibility
मृतक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समराला इलाके में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग के सदस्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर धमकी दी है कि जो भी उनके दुश्मनों का साथ दे रहा है, उसकी छाती में गोली मारी जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।

Trending Videos


गांव मानकी निवासी गुरविंदर सिंह अपने साथियों धर्मपाल और एक अन्य युवक के साथ नगर कीर्तन के लिए सड़क की सफाई कर रहा था। इसी दौरान चार नकाबपोश बाइक सवार हमलावर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गुरविंदर को पेट में गोली लगी, जबकि धर्मपाल भी घायल हो गया। दोनों को समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। रास्ते में ही गुरविंदर की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


हत्या के बाद लॉरेंस गैंग से जुड़े हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा गया—“यह मर्डर हमारे भाइयों करण मादपुर और तेजी चक ने किया है। जो भी हमारे दुश्मनों का साथ देंगे, उनका यही हाल होगा। अगली गोली उनकी छाती में जाएगी। गैंग ने चेतावनी देते हुए लिखा कि “हमारी नजर सब पर है, जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं, खुद पीछे हट जाएं, वरना हम हटाना जानते हैं।

पुलिस ने मामले में संदीप सिंह, तेजी (चक सराय, खन्ना), करण (मादपुर) और सिम्मी (बालियां) को नामजद किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का दावा है कि वारदात की जड़ निजी रंजिश से जुड़ी प्रतीत होती है।

वहीं, मृतक के पिता राजिंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि गुरविंदर कबड्डी खेलता था और साथ ही कबूतर पालने का शौक भी रखता था। उन्होंने एसपी के इस बयान पर आपत्ति जताई कि उनका बेटा कबड्डी प्लेयर नहीं था।

परिवार का कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस बीच समराला और आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed