{"_id":"697bb4d9ac008f52000b7423","slug":"dudu-shivgali-road-sangoor-news-c-202-1-udh1002-132115-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: हफ्ते से बंद डूडू-शिवगली मार्ग पर अब आवाजाही बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: हफ्ते से बंद डूडू-शिवगली मार्ग पर अब आवाजाही बहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
- एक फुट तक बर्फ पड़ने के कारण आठ किलोमीटर मार्ग पर थम गई थी रफ्तार
रामनगर। डूडू-शिवगली मार्ग पर एक फुट बर्फ पड़ने की वजह से यातायात एक हफ्ते तक बंद रहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग ने बर्फ हटाने का कार्य लगातार शुरू करके वीरवार शाम तक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया है। उम्मीद है शुक्रवार सभी यात्री वाहन गंतव्य की ओर रवाना हो सकते हैं।
ग्रामीण हंसराज, नरेश ललहाल, योगराज, गणेश कुमार और पवन कुमार ने बताया कि पहली बारिश और बर्फबारी के कारण डूडू-किरची से शिवगली तक आठ किलोमीटर मार्ग है। एक फुट बर्फबारी होने के कारण दोनों तरफ से आवाजाही ठप रही। इस कारण कोई भी यात्री वाहन रवाना नहीं हो पाया। यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने के लिए कई घंटे तक पैदल सफर तय करना पड़ा।
यातायात बंद होने की समस्या का एईई नीरज वर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कर्मियों के साथ मौके पर जाकर जेसीबी की मदद से किरची से फलंगू नाला करीब तीन किलोमीटर तक बर्फ को हटाया। अगले दिन फलंगू नाले से शिवगली तक पांच किलोमीटर मार्ग पर कार्य तेज गति से करवाया। शाम तक बर्फ हटाकर यात्री वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
आठ किलोमीटर मार्ग पर भारी बर्फबारी होने से आवाजाही बंद हो गई थी। विभाग की ओर से लगातार बर्फ हटाने का कार्य किया गया लेकिन बारिश के कारण समय लग गया था।
- नीरज वर्मा, एईई, पीएमजीएसवाई विभाग डूडू।
Trending Videos
रामनगर। डूडू-शिवगली मार्ग पर एक फुट बर्फ पड़ने की वजह से यातायात एक हफ्ते तक बंद रहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग ने बर्फ हटाने का कार्य लगातार शुरू करके वीरवार शाम तक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया है। उम्मीद है शुक्रवार सभी यात्री वाहन गंतव्य की ओर रवाना हो सकते हैं।
ग्रामीण हंसराज, नरेश ललहाल, योगराज, गणेश कुमार और पवन कुमार ने बताया कि पहली बारिश और बर्फबारी के कारण डूडू-किरची से शिवगली तक आठ किलोमीटर मार्ग है। एक फुट बर्फबारी होने के कारण दोनों तरफ से आवाजाही ठप रही। इस कारण कोई भी यात्री वाहन रवाना नहीं हो पाया। यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने के लिए कई घंटे तक पैदल सफर तय करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात बंद होने की समस्या का एईई नीरज वर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कर्मियों के साथ मौके पर जाकर जेसीबी की मदद से किरची से फलंगू नाला करीब तीन किलोमीटर तक बर्फ को हटाया। अगले दिन फलंगू नाले से शिवगली तक पांच किलोमीटर मार्ग पर कार्य तेज गति से करवाया। शाम तक बर्फ हटाकर यात्री वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
आठ किलोमीटर मार्ग पर भारी बर्फबारी होने से आवाजाही बंद हो गई थी। विभाग की ओर से लगातार बर्फ हटाने का कार्य किया गया लेकिन बारिश के कारण समय लग गया था।
- नीरज वर्मा, एईई, पीएमजीएसवाई विभाग डूडू।