{"_id":"6946b5f8f0aff9961c0cc7df","slug":"education-is-the-foundation-of-a-progressive-and-empowered-society-sandhwan-ludhiana-news-c-46-1-spkl1013-109281-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षा प्रगतिशील और सशक्त समाज की नींव: संधवां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षा प्रगतिशील और सशक्त समाज की नींव: संधवां
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा को अपने व्यक्तित्व विकास और करियर की सफलता का माध्यम बनाएं। वह शनिवार को मेयर वर्ल्ड स्कूल के 20वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्पीकर संधवां ने कहा कि शिक्षा केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि यह जिम्मेदार, समझदार और सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक तैयार करती है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षित युवा ही एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित समाज की रीढ़ होते हैं, जो राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर पंजाब के बागवानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत, पंजाब पर्यटन सलाहकार दीपक बाली, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी और वरिष्ठ आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा भी मौजूद थे। स्पीकर ने पंजाब सरकार की शिक्षा सुधार पहलों जैसे मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग, पंजाब सिख्या क्रांति और खेलां वतन पंजाब दियां का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट से युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और मेयर वर्ल्ड ग्रुप द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान की सराहना की गई।
Trending Videos
जालंधर। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा को अपने व्यक्तित्व विकास और करियर की सफलता का माध्यम बनाएं। वह शनिवार को मेयर वर्ल्ड स्कूल के 20वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्पीकर संधवां ने कहा कि शिक्षा केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि यह जिम्मेदार, समझदार और सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक तैयार करती है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षित युवा ही एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित समाज की रीढ़ होते हैं, जो राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर पंजाब के बागवानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत, पंजाब पर्यटन सलाहकार दीपक बाली, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी और वरिष्ठ आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा भी मौजूद थे। स्पीकर ने पंजाब सरकार की शिक्षा सुधार पहलों जैसे मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग, पंजाब सिख्या क्रांति और खेलां वतन पंजाब दियां का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट से युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और मेयर वर्ल्ड ग्रुप द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान की सराहना की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन