{"_id":"696f68b2f65d5c6550048208","slug":"gas-cylinder-blast-in-ludhiana-roof-and-walls-of-house-collapse-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में ब्लास्ट: इंदिरा कॉलोनी में धमाके से मची अफरा-तफरी; घर की छत-दीवारें गिरीं, दहशत में लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना में ब्लास्ट: इंदिरा कॉलोनी में धमाके से मची अफरा-तफरी; घर की छत-दीवारें गिरीं, दहशत में लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में धमाका हुआ है। इंदिरा कॉलोनी में ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई। जिस घर में धमाका हुआ उसकी छत और दीवारें तक ढह गई। लोगों में दशहत का माहौल है।
लुधियाना इंदिरा कॉलोनी में घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट बाद क्षतिग्रस्त सामान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में ब्लास्ट हुआ है। इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर को एक घर में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि घर के कमरे की छत और दीवारें ढह गईं और घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। घर में यह धमाका गैस सिलेंडर में हुआ है। गनीमत यह रही कि ब्लास्ट से पहले घर के अंदर मौजूद लड़की बाहर निकल आई नतीजतन इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद अचानक उनको एक मकान से तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को तो पहले तो बम ब्लास्ट होने का अंदेशा हुआ। बाद में जब पड़ताल की तब साफ हो पाया कि घर में गैस सिलेंडर फटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार की महिला सदस्य पुष्पा ने बताया कि वह और उनके पति फैक्टरी में काम करते हैं और उनकी बेटी दिन में घर पर अकेली रहती है। बेटी ने दिन में किसी काम के लिए गैस जलाई और फिर इस दौरान गैस पाइप में आग लग गई, जो सिलेंडर तक पहुंच गई। आग लगते देख उनकी बेटी तुरंत घर से बाहर भाग गई। उसके बाहर निकलने के कुछ ही क्षण बाद सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट के चलते कमरे की छत और दीवारें गिर गईं और घर में रखा सामान पूरी तरह जल गया। पुष्पा ने बताया कि उनकी बेटी के सिर में पहले से चोट लगी हुई है। उधर, मोहल्ला निवासियों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों को लगा कि कहीं कोई विस्फोटक धमाका हुआ है।
थाना डिवीजन नंबर दो की चौकी जनकपुरी के इंचार्ज एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि जिस घर में हादसा हुआ, वहां एक बेटी रहती है, जो स्पेशल चाइल्ड है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खाना बनाने के दौरान गैस जलाई गई थी। कुछ समय बाद आग फैलने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।