{"_id":"696ea5a194ca4320390dbaa4","slug":"24-more-religious-events-announced-in-zirakpur-during-mahadharma-sammelan-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138217-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: महाधर्म सम्मेलन के दौरान जीरकपुर में 24 और धार्मिक आयोजनों का ऐलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: महाधर्म सम्मेलन के दौरान जीरकपुर में 24 और धार्मिक आयोजनों का ऐलान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज़ एजेंसी
जीरकपुर। धर्म सेवा समिति विश्रांति, जीरकपुर की ओर से रविवार को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से महाधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में धार्मिक वातावरण के बीच भक्ति, समाज सेवा और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक मदन शौंकी ने धार्मिक तथा हिंदू-सिख एकता को समर्पित भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक राम गोपाल ने धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने घोषणा की कि जीरकपुर में इसी प्रकार के 24 और धार्मिक व सामाजिक समागम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में संस्कार, एकता और जागरूकता को और मजबूत किया जा सके।
इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं फार्मास्युटिकल कंपनी के निदेशक राजीव शर्मा ने भारतीय मूल्यों पर आधारित राष्ट्र निर्माण पर अपने विचार रखे। उन्होंने पारिवारिक ज्ञान, सामाजिक सद्भावना, पर्यावरण संरक्षण, आत्म-जागरूकता और नागरिक कर्तव्यों को मजबूत समाज की आधारशिला बताया। इसके बाद स्वामी डॉ. अमृता दीदी ने बच्चों को शुद्ध और सनातन भारतीय संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित धार्मिक सम्मेलन आयोजित करने के लिए धर्म सेवा समिति का गठन किया गया। समिति में 36 सोसाइटियों व कॉलोनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अशोक तिवाड़ी को अध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा व डॉ. विपिन सैनी को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार राणा को महासचिव और सुनील विग को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अमित मिश्रा, अरुण भारद्वाज, जगबीर सिंह, स्वरूप सिंह, पंकज अग्रवाल, गुरदीप सिंह, अवनीश चौरड़ा, एसबी सिंह, हरपाल राजपूत, वतन शर्मा, चंद्र मोहन और दीपक ठाकुर को भी समिति में शामिल किया गया।
Trending Videos
जीरकपुर। धर्म सेवा समिति विश्रांति, जीरकपुर की ओर से रविवार को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से महाधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में धार्मिक वातावरण के बीच भक्ति, समाज सेवा और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक मदन शौंकी ने धार्मिक तथा हिंदू-सिख एकता को समर्पित भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक राम गोपाल ने धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने घोषणा की कि जीरकपुर में इसी प्रकार के 24 और धार्मिक व सामाजिक समागम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में संस्कार, एकता और जागरूकता को और मजबूत किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं फार्मास्युटिकल कंपनी के निदेशक राजीव शर्मा ने भारतीय मूल्यों पर आधारित राष्ट्र निर्माण पर अपने विचार रखे। उन्होंने पारिवारिक ज्ञान, सामाजिक सद्भावना, पर्यावरण संरक्षण, आत्म-जागरूकता और नागरिक कर्तव्यों को मजबूत समाज की आधारशिला बताया। इसके बाद स्वामी डॉ. अमृता दीदी ने बच्चों को शुद्ध और सनातन भारतीय संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित धार्मिक सम्मेलन आयोजित करने के लिए धर्म सेवा समिति का गठन किया गया। समिति में 36 सोसाइटियों व कॉलोनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अशोक तिवाड़ी को अध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा व डॉ. विपिन सैनी को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार राणा को महासचिव और सुनील विग को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अमित मिश्रा, अरुण भारद्वाज, जगबीर सिंह, स्वरूप सिंह, पंकज अग्रवाल, गुरदीप सिंह, अवनीश चौरड़ा, एसबी सिंह, हरपाल राजपूत, वतन शर्मा, चंद्र मोहन और दीपक ठाकुर को भी समिति में शामिल किया गया।