{"_id":"696ea5e537831e330a0a8ef4","slug":"a-daylight-robbery-in-kumbhada-gold-earrings-snatched-from-a-sanitation-worker-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138188-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: कुंभड़ा में दिनदहाड़े झपटमारी, सफाई कर्मचारी से सोने की बालियां छीनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: कुंभड़ा में दिनदहाड़े झपटमारी, सफाई कर्मचारी से सोने की बालियां छीनी
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। थाना फेज-8 के अंतर्गत आने वाले गांव कुंभड़ा में नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सोने की बालियां छीन लीं और भाग गए
पीड़िता रीना निवासी गांव बड़माजरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम मोहाली में सफाई सेवक के पद पर कार्यरत है और 17 जनवरी को ड्यूटी के सिलसिले में गांव कुंभड़ा आई हुई थी। दोपहर के समय वह कुंभड़ा की एक गली में मौजूद थी, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति पैदल उसके पास आया और अचानक उसके कानों में पहनी सोने की बालियां झपट लीं। इसके बाद वह पास ही खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार होने लगा।
आरोपियों का मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर बंद हो गया, जिस पर उसने शोर मचाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। आसपास के लोगों के एकत्र होने से पहले ही आरोपियों का मोटरसाइकिल दोबारा स्टार्ट हो गया और वे मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-8 पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
पीड़िता रीना निवासी गांव बड़माजरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम मोहाली में सफाई सेवक के पद पर कार्यरत है और 17 जनवरी को ड्यूटी के सिलसिले में गांव कुंभड़ा आई हुई थी। दोपहर के समय वह कुंभड़ा की एक गली में मौजूद थी, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति पैदल उसके पास आया और अचानक उसके कानों में पहनी सोने की बालियां झपट लीं। इसके बाद वह पास ही खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों का मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर बंद हो गया, जिस पर उसने शोर मचाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। आसपास के लोगों के एकत्र होने से पहले ही आरोपियों का मोटरसाइकिल दोबारा स्टार्ट हो गया और वे मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-8 पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है।