{"_id":"696ea5cfaea53f8c480a1fb4","slug":"runs-flowed-in-the-bcl-11-quarter-finals-as-decent-fighters-defeated-red-wings-by-3-wickets-mohali-news-c-71-1-mli1016-138173-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: बीसीएल-11 क्वार्टर फाइनल में रन बरसे, डिसेंट फाइटर्स ने रेड विंग्स को 3 विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: बीसीएल-11 क्वार्टर फाइनल में रन बरसे, डिसेंट फाइटर्स ने रेड विंग्स को 3 विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। पीर मुछल्ला चैंप्स क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए बीसीएल-11 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। हाई-स्कोरिंग इस मुकाबले में डिसेंट फाइटर्स ने रेड विंग्स को बेहद करीबी संघर्ष में 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में चौकों-छक्कों की बरसात और गेंदबाजों के जज्बे ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेड विंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आशीष गर्ग ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा नितेश यादव ने 41 रन और सोनी धीमान ने 32 रन बनाए। डिसेंट फाइटर्स के विनोद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अशोक डब्ल्यू ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
229 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिसेंट फाइटर्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। करन तिन्ना (58 रन) और अनुराग वर्मा (53 रन) ने तेज और सधी हुई पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत आधार दिया। मध्यक्रम में अर्जुन ने 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जितेंद्र सिंह ने 41 रन बनाकर रनगति को बनाए रखा। मैच के अंतिम क्षणों में विनोद (नाबाद 13) और लिविंगस्टोन लेवी (नाबाद 7) ने संयम और समझदारी दिखाते हुए 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिलाई।
रेड विंग्स की ओर से गेंदबाजी में नितेश यादव ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं रविश ए गुलरिया ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन टीम जीत से चूक गई। अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले के बाद मैदान तालियों से गूंज उठा। इस जीत के साथ डिसेंट फाइटर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेड विंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आशीष गर्ग ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा नितेश यादव ने 41 रन और सोनी धीमान ने 32 रन बनाए। डिसेंट फाइटर्स के विनोद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अशोक डब्ल्यू ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
229 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिसेंट फाइटर्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। करन तिन्ना (58 रन) और अनुराग वर्मा (53 रन) ने तेज और सधी हुई पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत आधार दिया। मध्यक्रम में अर्जुन ने 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जितेंद्र सिंह ने 41 रन बनाकर रनगति को बनाए रखा। मैच के अंतिम क्षणों में विनोद (नाबाद 13) और लिविंगस्टोन लेवी (नाबाद 7) ने संयम और समझदारी दिखाते हुए 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिलाई।
रेड विंग्स की ओर से गेंदबाजी में नितेश यादव ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं रविश ए गुलरिया ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन टीम जीत से चूक गई। अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले के बाद मैदान तालियों से गूंज उठा। इस जीत के साथ डिसेंट फाइटर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।