{"_id":"696ea59a57fbd4c5b108a8e4","slug":"youth-dies-under-suspicious-circumstances-in-phase-11-family-suspects-murder-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138201-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: फेज-11 में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: फेज-11 में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। फेज-11 इलाके में देर रात एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव फंदे से लटका मिला जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान फेज-11 निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों का कहना है कि विजय यादव ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्याकर शव को फंदे पर लटकाया गया है। परिजनों ने बताया कि विजय का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह सामान्य रूप से अपने कामकाज में व्यस्त रहता था। उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-11 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल मृतक के शव को फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। इसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
परिजनों का कहना है कि विजय यादव ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्याकर शव को फंदे पर लटकाया गया है। परिजनों ने बताया कि विजय का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह सामान्य रूप से अपने कामकाज में व्यस्त रहता था। उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-11 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल मृतक के शव को फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। इसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।