{"_id":"6966b27a0fc65c077a054258","slug":"a-woman-riding-an-activa-died-after-being-hit-by-a-tipper-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137967-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: टिप्पर की चपेट में आई एक्टिवा सवार महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: टिप्पर की चपेट में आई एक्टिवा सवार महिला की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। मंगलवार दोपहर डेकाथलॉन के पास हुए सड़क हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अनुज देवी (32) निवासी मॉडल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-13 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन -फानन में महिला को मेहर अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दाैरान उनकी माैत हो गई। पुलिस ने मृतका की बहन बबली के बयान पर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनुज देवी जीरकपुर के मैकडी चौक पर अपनी बहन बबली को लेने एक्टिवा पर पहुंची थी। बहन को साथ लेकर वह वापस लौट रही थी। इसी दौरान डेकाथलॉन के पास पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप्पर का पिछला टायर अनुज देवी के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को उपचार के लिए मेहर अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टिप्पर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। परिजनों के अनुसार मृतका का पति पेशे से एडवोकेट है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अनुज देवी जीरकपुर के मैकडी चौक पर अपनी बहन बबली को लेने एक्टिवा पर पहुंची थी। बहन को साथ लेकर वह वापस लौट रही थी। इसी दौरान डेकाथलॉन के पास पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप्पर का पिछला टायर अनुज देवी के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को उपचार के लिए मेहर अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टिप्पर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। परिजनों के अनुसार मृतका का पति पेशे से एडवोकेट है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।