{"_id":"6966b3cb7f4135eeb50cd034","slug":"vehicles-drive-on-the-wrong-side-of-the-zirakpur-highway-but-traffic-police-ignore-it-mohali-news-c-71-1-mli1016-137926-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: जीरकपुर हाईवे पर रॉन्ग साइड चलते हैं वाहन, ट्रैफिक पुलिस करती है अनदेखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: जीरकपुर हाईवे पर रॉन्ग साइड चलते हैं वाहन, ट्रैफिक पुलिस करती है अनदेखी
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। कोहिनूर ढाबा से पटियाला चौक तक का हाईवे इन दिनों लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है। फ्लाईओवर के नीचे हाईवे पर दिनभर सैकड़ों की संख्या में वाहन रॉन्ग साइड से गुजरते हैं। इनमें दोपहिया, तिपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक शामिल हैं। सबसे ज्यादा संख्या दोपहिया और ऑटो चालकों की देखने को मिलती है। यह ट्रैफिक के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर विपरीत दिशा में चलती हैं। हालात यह हैं कि जाम के दौरान गलत दिशा से निकलने वाले वाहनों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। पटियाला चौक की ओर से तेज रफ्तार में आने वाले वाहन कई बार रॉन्ग साइड चल रहे वाहनों से टकरा चुके हैं। हालांकि अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। टक्कर के बाद वाहन चालकों में झगड़े तक की नौबत आ जाती है, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। पटियाला चौक पर तैनात यातायात पुलिस रॉन्ग साइड आने वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।
यह सब कुछ यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण हो रहा है। पटियाला चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी रॉन्ग साइड आने वाले वाहनों को न तो रोकते हैं और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं। पुलिस की इस ढिलाई से गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। - करतार सिंह, राहगीर
यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि सालों से चली आ रही है। यातायात पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है। कई बार तो सही दिशा में चलने वाले वाहनों को ही मजबूरी में रुकना पड़ता है, क्योंकि हाईवे के किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों का अतिक्रमण है। इससे सड़क और भी संकरी हो जाती है। खासकर सुबह और शाम के समय इस रास्ते से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। - जगपाल सिंह निवाली, जीरकपुर
जीरकपुर में आधा जाम तो रॉन्ग साइड चलने वाले और यातायात के नियम तोड़ने वालों की वजह से लगता है। पुलिस को रॉन्ग साइड चलने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। किसी की जान भी जान भी जा सकती है। - कैलाश जांगिड़
प्रशासन को इस पर धान्य देना चाहिए। फ्लाईओवर के नीचे हाईवे पर नियमित पुलिस तैनाती की जाए, रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो और अतिक्रमण हटाकर सड़क को सुचारू किया जाए। जिससे कि किसी भी राहगीर को परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को इस अव्यवस्था पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। - तरसेम सिंह जीरकपुर
अभी हालही में जीरकपुर ट्रैफिक इंचार्ज का पद संभाला है। जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - मनफूल सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज, जीरकपुर।
Trending Videos
यह सब कुछ यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण हो रहा है। पटियाला चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी रॉन्ग साइड आने वाले वाहनों को न तो रोकते हैं और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं। पुलिस की इस ढिलाई से गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। - करतार सिंह, राहगीर
विज्ञापन
विज्ञापन
यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि सालों से चली आ रही है। यातायात पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है। कई बार तो सही दिशा में चलने वाले वाहनों को ही मजबूरी में रुकना पड़ता है, क्योंकि हाईवे के किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों का अतिक्रमण है। इससे सड़क और भी संकरी हो जाती है। खासकर सुबह और शाम के समय इस रास्ते से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। - जगपाल सिंह निवाली, जीरकपुर
जीरकपुर में आधा जाम तो रॉन्ग साइड चलने वाले और यातायात के नियम तोड़ने वालों की वजह से लगता है। पुलिस को रॉन्ग साइड चलने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। किसी की जान भी जान भी जा सकती है। - कैलाश जांगिड़
प्रशासन को इस पर धान्य देना चाहिए। फ्लाईओवर के नीचे हाईवे पर नियमित पुलिस तैनाती की जाए, रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो और अतिक्रमण हटाकर सड़क को सुचारू किया जाए। जिससे कि किसी भी राहगीर को परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को इस अव्यवस्था पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। - तरसेम सिंह जीरकपुर
अभी हालही में जीरकपुर ट्रैफिक इंचार्ज का पद संभाला है। जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - मनफूल सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज, जीरकपुर।