{"_id":"6966b355dc7d4623580991fe","slug":"health-is-at-stake-in-vasant-vihar-dhakoli-a-pipeline-runs-through-a-gutter-mohali-news-c-71-1-mli1016-137959-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: ढकोली के वसंत विहार में स्वास्थ्य से खिलवाड़, गटर के अंदर से गुजर रही पाइप लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: ढकोली के वसंत विहार में स्वास्थ्य से खिलवाड़, गटर के अंदर से गुजर रही पाइप लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। ढकोली के वसंत विहार क्षेत्र में घरों तक सप्लाई होने वाली पाइपलाइन गटर के अंदर से होकर गुजर रही है। वह भी जर्जर और गली-सड़ी हालत में। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें कभी यह जानकारी नहीं दी गई कि उनका पीने का पानी सीवरेज लाइन के भीतर से सप्लाई किया जा रहा है। लोगों के अनुसार यह स्थिति सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। मौके पर दलवीर सिंह, दविंदर कौर, संतोष कुमार, अंजना, संज्ञा, स्वर्णा, सारिका सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन और प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
शिकायत प्राप्त हो चुकी है। समस्या के समाधान के लिए ठेकेदार कुलदीप सिंह की ड्यूटी लगा दी गई। - स्वनीत सिंह, जेई, नगर परिषद
Trending Videos
शिकायत प्राप्त हो चुकी है। समस्या के समाधान के लिए ठेकेदार कुलदीप सिंह की ड्यूटी लगा दी गई। - स्वनीत सिंह, जेई, नगर परिषद