{"_id":"6966b228998be16283083688","slug":"ghost-personnel-will-be-identified-and-uploading-a-selfie-on-duty-will-be-mandatory-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137925-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: घोस्ट कर्मियों की होगी पहचान, ड्यूटी पर सेल्फी अपलोड करना होगा जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: घोस्ट कर्मियों की होगी पहचान, ड्यूटी पर सेल्फी अपलोड करना होगा जरूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। नगर निगम ने जवाबदेही बढ़ाने और जमीनी स्तर पर कामकाज की निगरानी मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब निगम के फील्ड कर्मचारियों को ड्यूटी पर मौजूदगी दर्ज कराने के लिए अपने कार्यस्थल से रियल-टाइम सेल्फी अपलोड करनी होगी। अब नई व्यवस्था के तहत नगर निगम से जुड़े मोबाइल एप के माध्यम से फील्ड स्टाफ अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा। इससे कर्मचारी को अपने कार्यस्थल से सेल्फी अपलोड करनी होगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वास्तव में मौके पर मौजूद है।
इससे घोस्ट कर्मचारियों की पहचान होगी। इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, काम की प्रगति पर नजर रखना और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। मौजूदा समय में फिलहाल निगम मुख्यालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन सिस्टम से हाजिरी लगाई जाती है। लेकिन फील्ड में तैनात कर्मचारियों की निगरानी को और सख्त करने के लिए अब ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसमें आधार बेस/आधार फेसआरडी एप के जरिए स्मार्टफोन से हाजिरी दर्ज की जाएगी, जैसा सिस्टम पहले से चंडीगढ़ में लागू है। निगम अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने से पहले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि यह सिस्टम वर्ष 2026 की शुरुआत तक पूरी तरह लागू हो जाएगा। आगे चलकर इसे अन्य कर्मचारी वर्गों पर भी लागू किया जाएगा।
प्राॅक्सी हाजिरी की संभावना होगी खत्म
नई प्रणाली में कर्मचारी अपनी हाजिरी के साथ-साथ काम की प्रगति का विवरण भी अपलोड करेंगे, जिससे वरिष्ठ अधिकारी रियल-टाइम में निगरानी कर सकेंगे। वेतन को सत्यापित उपस्थिति से जोड़ा जाएगा, ताकि प्रॉक्सी हाजिरी की संभावना खत्म हो सके। इस कदम से मैनुअल रजिस्टर खत्म होंगे, घोस्ट कर्मचारियों की पहचान होगी और प्रशासनिक कार्यप्रणाली अधिक सुचारु बनेगी। निगम को उम्मीद है कि इससे अनुपस्थिति पर लगाम लगेगी और कामकाज में पारदर्शिता आएगी।
फील्ड स्टाफ की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जा रहा है। ड्यूटी स्थल से रियल-टाइम सेल्फी अपलोड करने से यह साफ होगा कि कर्मचारी वास्तव में मौके पर काम कर रहे हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और बिना सूचना के अनुपस्थिति पर रोक लगेगी। - परमिंदर पाल सिंह, कमिश्नर, नगर निगम
Trending Videos
इससे घोस्ट कर्मचारियों की पहचान होगी। इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, काम की प्रगति पर नजर रखना और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। मौजूदा समय में फिलहाल निगम मुख्यालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन सिस्टम से हाजिरी लगाई जाती है। लेकिन फील्ड में तैनात कर्मचारियों की निगरानी को और सख्त करने के लिए अब ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसमें आधार बेस/आधार फेसआरडी एप के जरिए स्मार्टफोन से हाजिरी दर्ज की जाएगी, जैसा सिस्टम पहले से चंडीगढ़ में लागू है। निगम अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने से पहले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि यह सिस्टम वर्ष 2026 की शुरुआत तक पूरी तरह लागू हो जाएगा। आगे चलकर इसे अन्य कर्मचारी वर्गों पर भी लागू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राॅक्सी हाजिरी की संभावना होगी खत्म
नई प्रणाली में कर्मचारी अपनी हाजिरी के साथ-साथ काम की प्रगति का विवरण भी अपलोड करेंगे, जिससे वरिष्ठ अधिकारी रियल-टाइम में निगरानी कर सकेंगे। वेतन को सत्यापित उपस्थिति से जोड़ा जाएगा, ताकि प्रॉक्सी हाजिरी की संभावना खत्म हो सके। इस कदम से मैनुअल रजिस्टर खत्म होंगे, घोस्ट कर्मचारियों की पहचान होगी और प्रशासनिक कार्यप्रणाली अधिक सुचारु बनेगी। निगम को उम्मीद है कि इससे अनुपस्थिति पर लगाम लगेगी और कामकाज में पारदर्शिता आएगी।
फील्ड स्टाफ की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जा रहा है। ड्यूटी स्थल से रियल-टाइम सेल्फी अपलोड करने से यह साफ होगा कि कर्मचारी वास्तव में मौके पर काम कर रहे हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और बिना सूचना के अनुपस्थिति पर रोक लगेगी। - परमिंदर पाल सिंह, कमिश्नर, नगर निगम