सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Patiala Former Akali Dal councilor commits suicide by shooting himself

Patiala: अकाली दल के पूर्व पार्षद ने दफ्तर में गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-कोई जिम्मेदार नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 01 Nov 2025 09:27 AM IST
सार

बब्बी मान का राघोमाजरा में अपने घर के सामने ही दफ्तर था। बाद दोपहर वह घर से दफ्तर गए थे। इसके कुछ देर बाद ही परिवार वालों व आसपास के लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार वाले दौड़कर दफ्तर पहुंचे तो वहां बब्बी मान की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।

विज्ञापन
Patiala Former Akali Dal councilor commits suicide by shooting himself
मृतक बब्बी मान - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पार्षद बब्बी मान ने शुक्रवार शाम को अपने दफ्तर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पूर्व पार्षद ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। 
Trending Videos


परिवार वालों के मुताबिक पूर्व पार्षद पिछले कुछ समय मानसिक परेशान चल रहा था। मृतक की पहचान 64 साल के बब्बी मान निवासी राघोमाजरा के तौर पर हुई है। डीएसपी सिटी वन सतनाम सिंह ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट व परिवार वालों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएसपी ने बताया कि वारदात शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। बब्बी मान का राघोमाजरा में अपने घर के सामने ही दफ्तर था। बाद दोपहर वह घर से दफ्तर गए थे। इसके कुछ देर बाद ही परिवार वालों व आसपास के लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार वाले दौड़कर दफ्तर पहुंचे तो वहां बब्बी मान की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसकी सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक माहिरों की मदद से जांच शुरू की। डीएसपी ने बताया कि पूर्व पार्षद ने अपनी लाइसेंसी रिवाॅल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है।

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। आगे लिखा है कि मंडी के आढ़ती से उन्होंने सात लाख रुपये लेने हैं। यह पैसे आढ़ती से उनके परिवार को दिलवा दिए जाएं। परिवार वालों ने मामले में किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस ने परिवार वालों के बयान व मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed