{"_id":"68806f4832c8c2685c0e06c9","slug":"a-member-of-the-inter-state-chain-snatching-gang-was-arrested-banswara-news-c-1-1-noi1402-3198933-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: आनंदपुरी में महिला से चेन लूटने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, साथी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: आनंदपुरी में महिला से चेन लूटने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, साथी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 23 Jul 2025 01:30 PM IST
सार
बांसवाड़ा जिले के छाजा गांव में महिला से चेन लूट के मामले में आनंदपुरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतर्राज्यीय चेन स्नैचिंग गैंग का सदस्य है, जिसने कई राज्यों में वारदातें कबूली हैं। साथी आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आनंदपुरी थाना पुलिस ने गत 20 जुलाई की शाम को छाजा गांव में किराणा की दुकान में बैठी महिला के गले से चेन लूटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल, बैग व मोबाइल को भी जब्त किया है। आरोपी अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है। उसके एक साथी तथा लूटी गई सोने की चेन को बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के सुपरविजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज व वृत्ताधिकारी बागीदौरा के निर्देशन में थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में सम्पति संबधी अपराधों का खुलासा एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में छाजा गांव में 20 जुलाई को महिला से सोने की चेन को लूटकर भाग रहे दोनों आरोपियों का ग्रामीणों ने पीछा किया। बरकोटा घाटी के पास में संतुलन बिगडने से आरोपियों की मोटर साइकिल रोड से उतर गई। इस दौरान छाजा निवासी जगदेवसिंह पिता धर्मगजदेवसिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी राजू क़ीर पुत्र शंकर निवासी कोटड़ा बड़ा को पकडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि उसका साथी आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में आरोपी राजू को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है।
अकेली महिला को बनाते शिकार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने वाली टीम का सदस्य है। यह एक अंतर्राज्यीय गैंग है, जो अकेली महिला को किसी दुकान पर देखकर सामान लेने के बहाने से दुकान पर जाते हैं। जैसे ही महिला पीछे मुडती है उसकी गले से चेन को झपट कर फरार हो जाते हैं।
कई वारदातें करना कबूला
आरोपी राजू ने पुलिस की पूछताछ में अपने साथियों के साथ से मिलकर कई चेन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया है। जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, सहित गुजरात के संतरामपुर, सूरत, बड़ोदरा में करती वारदातें शामिल हैं। आरोपी ने घाटोल के पास, धरियावद से आगे प्रतापगढ मार्ग पर, गुजरात के संतरामपुर और डूंगरपुर से बिछीवाडा मार्ग पर कनबा से चेन लूटना बताया। वहीं आरोपी राजू द्वारा पूर्व में की गई वारदात से उसके हिस्से में आई राशि से मोटर साइकिल खरीदना बताया। पुलिस राजू से पूछताछ कर रही है। साथ ही फरार आरोपी लोकेश क़ीर की तलाश के लिए टीम गठित की है।
Trending Videos
इसी क्रम में छाजा गांव में 20 जुलाई को महिला से सोने की चेन को लूटकर भाग रहे दोनों आरोपियों का ग्रामीणों ने पीछा किया। बरकोटा घाटी के पास में संतुलन बिगडने से आरोपियों की मोटर साइकिल रोड से उतर गई। इस दौरान छाजा निवासी जगदेवसिंह पिता धर्मगजदेवसिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी राजू क़ीर पुत्र शंकर निवासी कोटड़ा बड़ा को पकडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि उसका साथी आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में आरोपी राजू को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकेली महिला को बनाते शिकार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने वाली टीम का सदस्य है। यह एक अंतर्राज्यीय गैंग है, जो अकेली महिला को किसी दुकान पर देखकर सामान लेने के बहाने से दुकान पर जाते हैं। जैसे ही महिला पीछे मुडती है उसकी गले से चेन को झपट कर फरार हो जाते हैं।
कई वारदातें करना कबूला
आरोपी राजू ने पुलिस की पूछताछ में अपने साथियों के साथ से मिलकर कई चेन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया है। जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, सहित गुजरात के संतरामपुर, सूरत, बड़ोदरा में करती वारदातें शामिल हैं। आरोपी ने घाटोल के पास, धरियावद से आगे प्रतापगढ मार्ग पर, गुजरात के संतरामपुर और डूंगरपुर से बिछीवाडा मार्ग पर कनबा से चेन लूटना बताया। वहीं आरोपी राजू द्वारा पूर्व में की गई वारदात से उसके हिस्से में आई राशि से मोटर साइकिल खरीदना बताया। पुलिस राजू से पूछताछ कर रही है। साथ ही फरार आरोपी लोकेश क़ीर की तलाश के लिए टीम गठित की है।