सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: Member of interstate gang who robbed chain from woman in Anandpuri arrested

Banswara News: आनंदपुरी में महिला से चेन लूटने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, साथी फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Wed, 23 Jul 2025 01:30 PM IST
सार

बांसवाड़ा जिले के छाजा गांव में महिला से चेन लूट के मामले में आनंदपुरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतर्राज्यीय चेन स्नैचिंग गैंग का सदस्य है, जिसने कई राज्यों में वारदातें कबूली हैं। साथी आरोपी की तलाश जारी है।

विज्ञापन
Banswara News: Member of interstate gang who robbed chain from woman in Anandpuri arrested
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आनंदपुरी थाना पुलिस ने गत 20 जुलाई की शाम को छाजा गांव में किराणा की दुकान में बैठी महिला के गले से चेन लूटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल, बैग व मोबाइल को भी जब्त किया है। आरोपी अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है। उसके एक साथी तथा लूटी गई सोने की चेन को बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के सुपरविजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज व वृत्ताधिकारी बागीदौरा के निर्देशन में थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में सम्पति संबधी अपराधों का खुलासा एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
Trending Videos


इसी क्रम में छाजा गांव में 20 जुलाई को महिला से सोने की चेन को लूटकर भाग रहे दोनों आरोपियों का ग्रामीणों ने पीछा किया। बरकोटा घाटी के पास में संतुलन बिगडने से आरोपियों की मोटर साइकिल रोड से उतर गई। इस दौरान छाजा निवासी जगदेवसिंह पिता धर्मगजदेवसिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी राजू क़ीर पुत्र शंकर निवासी कोटड़ा बड़ा को पकडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि उसका साथी आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में आरोपी राजू को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अकेली महिला को बनाते शिकार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने वाली टीम का सदस्य है। यह एक अंतर्राज्यीय गैंग है, जो अकेली महिला को किसी दुकान पर देखकर सामान लेने के बहाने से दुकान पर जाते हैं। जैसे ही महिला पीछे मुडती है उसकी गले से चेन को झपट कर फरार हो जाते हैं।

कई वारदातें करना कबूला
आरोपी राजू ने पुलिस की पूछताछ में अपने साथियों के साथ से मिलकर कई चेन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया है। जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, सहित गुजरात के संतरामपुर, सूरत, बड़ोदरा में करती वारदातें शामिल हैं। आरोपी ने घाटोल के पास, धरियावद से आगे प्रतापगढ मार्ग पर, गुजरात के संतरामपुर और डूंगरपुर से बिछीवाडा मार्ग पर कनबा से चेन लूटना बताया। वहीं आरोपी राजू द्वारा पूर्व में की गई वारदात से उसके हिस्से में आई राशि से मोटर साइकिल खरीदना बताया। पुलिस राजू से पूछताछ कर रही है। साथ ही फरार आरोपी लोकेश क़ीर की तलाश के लिए टीम गठित की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed