{"_id":"68885f5eb0cc3405ad0da4d4","slug":"the-roof-of-the-verandah-of-the-school-building-collapsed-in-banswara-banswara-news-c-1-1-noi1402-3222914-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: भरभराकर गिरी सरकारी स्कूल के बरामदे की छत, स्कूलों में अवकाश के चलते टला बड़ा हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: भरभराकर गिरी सरकारी स्कूल के बरामदे की छत, स्कूलों में अवकाश के चलते टला बड़ा हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 29 Jul 2025 12:12 PM IST
सार
जिले की मोनाडूंगर ग्राम पंचायत के कल्लाजी का मंदिर सरकारी स्कूल के बरामदे की छत गिर गई। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते कलेक्टर ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
विज्ञापन
स्कूल भवन के बरामदे की छत गिरने के बाद मौके पर पहुंचीं जिला शिक्षा अधिकारी।
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गांगड़तलाई ब्लॉक की मोनाडूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन के बरामदे की छत गिर गई। स्कूलों में अवकाश घोषित होने के कारण वहां किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।
गांगड़तलाई ब्लॉक की मोनाडूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कल्लाजी का मंदिर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के बरामदे की छत गिरने की सूचना संस्था प्रधान से मिली। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी शम्मे फरोजा बतुल अंजुम तत्काल संबंधित स्कूल पहुंचीं। संस्था प्रधान ने भवन की स्थिति की जानकारी दी। डीईओ अंजुम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और संस्था प्रधान को उक्त भवन में बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने मौसम विभाग की ओर से अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। इसी कारण स्कूल में बच्चे नहीं आए थे और बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मंदिर कमेटी और स्कूल के विवाद में फंसी मरम्मत, छात्राएं जान जोखिम में डालकर कर रहीं हैं पढ़ाई
इधर जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से जिले में सरकारी भवनों की सुरक्षा, असुरक्षित भवनों की पहचान को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बरतने पर भविष्य में किसी अप्रिय घटना के लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने समस्त भवनों की सुरक्षा का परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के साथ ही अत्यंत जर्जर, क्षतिग्रस्त भवनों को असुरक्षित भवन घोषित करने तथा ऐसे भवनों में प्रवेश पर पर रोक लगाने के साथ इन्हें सील करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मरम्मत योग्य भवनों की अनुमानित लागत के साथ रिपोर्ट तैयार कर 3 दिन में भेजने को कहा है।
Trending Videos
गांगड़तलाई ब्लॉक की मोनाडूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कल्लाजी का मंदिर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के बरामदे की छत गिरने की सूचना संस्था प्रधान से मिली। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी शम्मे फरोजा बतुल अंजुम तत्काल संबंधित स्कूल पहुंचीं। संस्था प्रधान ने भवन की स्थिति की जानकारी दी। डीईओ अंजुम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और संस्था प्रधान को उक्त भवन में बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने मौसम विभाग की ओर से अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। इसी कारण स्कूल में बच्चे नहीं आए थे और बड़ा हादसा टल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मंदिर कमेटी और स्कूल के विवाद में फंसी मरम्मत, छात्राएं जान जोखिम में डालकर कर रहीं हैं पढ़ाई
इधर जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से जिले में सरकारी भवनों की सुरक्षा, असुरक्षित भवनों की पहचान को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बरतने पर भविष्य में किसी अप्रिय घटना के लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने समस्त भवनों की सुरक्षा का परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के साथ ही अत्यंत जर्जर, क्षतिग्रस्त भवनों को असुरक्षित भवन घोषित करने तथा ऐसे भवनों में प्रवेश पर पर रोक लगाने के साथ इन्हें सील करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मरम्मत योग्य भवनों की अनुमानित लागत के साथ रिपोर्ट तैयार कर 3 दिन में भेजने को कहा है।