{"_id":"692a6cc377bc3f2b6002f8d1","slug":"theft-near-police-station-in-kishanganj-mla-furious-at-police-baran-news-c-1-1-noi1459-3681358-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baran News: थाने के सामने बने मंदिर में चोरी, विधायक का गुस्सा फूटा, पुलिस अधिकारी को फोन पर लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baran News: थाने के सामने बने मंदिर में चोरी, विधायक का गुस्सा फूटा, पुलिस अधिकारी को फोन पर लगाई फटकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां
Published by: बारां ब्यूरो
Updated Sat, 29 Nov 2025 04:04 PM IST
सार
पुलिस थाने के सामने माताजी के मंदिर में चोरी की वारदात के बाद स्थानीय विधायक ने फोन पर एएसपी को फटकार लगाते हुए धरना देने की चेतावनी दी।
विज्ञापन
माताजी के मंदिर में चोरी को लेकर विधायक ने फोन पर एएसपी को लगाई फटकार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज थाने के सामने स्थित माताजी के मंदिर हुई चोरी को लेकर किशनगंज पहुंचे विधायक ललित मीणा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके से फोन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी को फटकार लगाते हुए पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
गौरतलब है कि किशनगंज थाने की बाउंड्री पर बने माताजी के मन्दिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर माताजी के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसी मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक ललित मीणा मंदिर का जायजा लेने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जमीन विवाद में गोलियों की गूंज! अलवर में महिला की मौत, छह लोग घायल
इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस की कार्यशैली के बारे में शिकायत की, जिस पर विधायक ने लोगों के सामने से ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी को फोन लगाकर खूब खरी-खोटी सुनाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि विधायक ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
विधायक ललित मीणा ने एएसपी चौधरी से फोन पर कहा कि आपका स्टाफ सरेआम लोगों से पैसे लेकर अवैध कार्य करवा रहा है। पुलिस द्वारा बजरी की ट्रॉलियों से वसूली की जा रही है, कस्बे में जुआ-सट्टा चलाया जा रहा है। ये सारे गंभीर आरोप लगाने के बाद विधायक ने धरने पर बैठने की चेतावनी भी दे डाली।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन के भीतर किशनगंज कस्बे व मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो मैं स्वयं लोगों के साथ यहां धरना दूंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने हद कर रखी है हमारी कोई चिंता ही नहीं है। एएसपी को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर पुलिस क्यों नहीं समय पर चेतती है।