बारां कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब मॉडर्न स्कूल की बस मेलखेड़ी रोड पर मंडी के पीछे वाले रास्ते के पास एक ट्रैक्टर से जोरदार तरीके से भिड़ गई। बस चालक की कथित लापरवाही के कारण हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें कृष्णा चौधरी, मोहल चौधरी सहित कई मासूम बच्चे शामिल हैं। कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बस में मौजूद बच्चे सहम गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में पुलिस और अभिभावक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि बस चालक सुबह भंवरगढ़ कस्बे से बच्चों को लेने के लिए शराब के नशे में निकला था। परिजनों का कहना है कि नशे की हालत में चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद अभिभावकों में रोष व्याप्त है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Alwar Accident: अलवर एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत, 30 घायल; अहमदाबाद से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई
अभिभावकों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अनफिट और जर्जर वाहनों से बच्चों का परिवहन कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता। हादसे के बाद अभिभावकों का स्कूल परिसर में जमावड़ा लग गया और सभी ने घटना की कड़ी जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।