{"_id":"68ccebc417a2f3726100f47a","slug":"bharatpur-news-young-boy-on-way-to-school-in-bus-suffers-sudden-tragedy-only-son-of-five-sisters-dies-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: बस में बैठकर स्कूल जा रहा था मासूम, अचानक हुआ हादसा, पांच बहनों के इकलौते भाई ने दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: बस में बैठकर स्कूल जा रहा था मासूम, अचानक हुआ हादसा, पांच बहनों के इकलौते भाई ने दम तोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
वह रोज की तरह अपनी बहनों के साथ बस में स्कूल जा रहा था। अचानक चक्कर आने से बेहोश हुआ और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डीग जिले के कामा क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम दानिश की स्कूल बस में अचानक मौत हो गई। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में गहरे सदमे में है। दानिश रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए तैयार था। स्कूल बस आई और बहनों के साथ वह भी बस में चढ़ गया।

बताया जा रहा है कि जब दानिश अपनी बहन के पास बैठने गया, तो उसे अचानक चक्कर आया और वह अचेत होकर गिर गया। परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दानिश अपने घर में पांच बहनों के बाद इकलौता लड़का था। कामां पंचायत समिति के सदस्य दानिश के पिता साहुन ने बताया कि हर रोज सुबह 8 बजे स्कूल बस बच्चों को लेने आती थी। दानिश अपनी बहनों गुलशिता, मनकशा, कहकशा और सदक के साथ बस में बैठा। अचानक चक्कर आने से गिरने के बाद बस चालक ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिजन बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: ओटाराम देवासी ने ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को वितरित किए दस्तावेज
घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और बच्चे को घर ले आए, जहां परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दानिश को दफनाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यदि पोस्टमार्टम होता तो मौत का सही कारण पता चल सकता था।
मासूम के ताऊ महमूद ने बताया कि डेढ़ साल पहले भी दानिश को चक्कर आए थे। उस समय डॉक्टर ने शरीर में संक्रमण पाया था और उसका इलाज किया था। दानिश अब बिल्कुल स्वस्थ था। ताऊ ने अनुमान जताया कि दानिश की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है।