{"_id":"673c966377f326b4130b335f","slug":"bhilwara-action-started-to-make-the-city-encroachment-free-municipal-corporation-and-uti-took-joint-action-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News : शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्रवाई शुरू, नगर निगम और यूटीआई ने की संयुक्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News : शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्रवाई शुरू, नगर निगम और यूटीआई ने की संयुक्त कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 19 Nov 2024 07:15 PM IST
सार
भीलवाड़ा में नगर निगम और यूटीआई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। अजमेर चौराहे से आरजिया चौराहे तक चलाई जा रही इस मुहिम के चलते क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर चौराहे से आरजिया चौराहे तक सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मंगलवार को अभियान शुरू किया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Trending Videos
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि आज पुलिस जाप्ते के साथ टीम अजमेर चौराहा पहुंची, जहां पहले से मार्किंग किए गए अतिक्रमणों को हटाने का काम शुरू किया गया। टीम ने दुकानों के मूल आकार से ज्यादा कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कच्चे और पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। कई दुकानदार नगर निगम की टीम के सामने हाथ जोड़ते नजर आए लेकिन तय दिशा-निर्देशों के तहत सभी अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह अभियान जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा ट्रैफिक समस्या को हल करने और प्रमुख सड़कों को साफ-सुथरा बनाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम, यूआईटी और प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की अपील के साथ चिह्नित स्थानों पर मार्किंग की थी। अब इस अभियान की शुरुआत अजमेर चौराहे से की गई है, जो आरजिया चौराहे तक जारी रहेगी।
बताया गया है कि कार्रवाई से पहले व्यापारियों को कई बार चेतावनी दी गई थी और अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गई थी। बावजूद इसके जिन स्थानों पर अतिक्रमण बना रहा, वहां सख्ती से कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का एक दिन का अभियान नहीं है, यह मुहिम अन्य अतिक्रमण वाले इलाकों में भी चलाई जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य भीलवाड़ा को एक व्यवस्थित और साफ-सुथरा शहर बनाना है।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और क्षेत्रवासियों में हलचल का माहौल रहा। कई दुकानदार अपनी दुकान का सामान हटाते और नगर निगम की टीम से समय मांगते नजर आए। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल का समर्थन किया और कहा कि सड़कों से अतिक्रमण हटने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कहा कि यह अभियान भीलवाड़ा की प्रमुख सड़कों को ट्रैफिक की समस्या से मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अतिक्रमण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को समय रहते अवैध कब्जे हटाने का मौका दिया गया था।
तहसीलदार नीरज रावत ने कहा, यह अभियान नगर की सड़कों को व्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक है। सभी संबंधित विभाग मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।