{"_id":"675f044f64d4d4cd3a054a70","slug":"bhilwara-news-bhilwara-bijolia-police-arrested-the-smuggler-after-seizing-30-kg-of-ganja-2024-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: बिजौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो गांजा जब्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: बिजौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो गांजा जब्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 15 Dec 2024 10:01 PM IST
सार
भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30.183 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15.09 लाख रुपये आंकी गई है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले की बिजौलिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 30.183 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख 9 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से आरोपी जगदीश ओड को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
थाना बिजौलिया के थानाधिकारी लोकपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शक्करगढ़ चैराहा स्थित एक घर में गांजा छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान पर दबिश दी और अवैध गांजा जब्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी जगदीश ओड, उम्र 47 वर्ष, मानकमगरी, शक्करगढ़ चैराहा, बिजौलिया का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने यह गांजा कहां से प्राप्त किया और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी।
इस कार्रवाई को उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक राजेश मीणा और भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और मंडलगढ़ वृत्ताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के निकट पर्यवेक्षण में बिजौलिया पुलिस ने यह सफलता हासिल की। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और गांजा बरामद किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।