सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: Farmers of Mandal area of Bhilwara are not getting water for irrigation

Bhilwara News: भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र के किसान परेशान, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा समय पर पानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 22 Nov 2024 07:52 PM IST
सार

भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र में रबी की फसल की बुआई में जल संकट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। नहरों के रखरखाव और सफाई में लापरवाही के कारण जलाशयों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है।

विज्ञापन
Bhilwara News: Farmers of Mandal area of Bhilwara are not getting water for irrigation
समस्या के बारे में बताते किसान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र में किसान रबी की फसल की बुआई के लिए जलाशय के पानी की अनुपलब्धता को लेकर परेशान हैं। नहरें खुलने के 12 दिन बाद भी उन्हें समय पर सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है, जिससे फसल बुआई में बाधा उत्पन्न हो रही है।

Trending Videos


मांडल तालाब और मेजा बांध में इस वर्ष कम वर्षा के बावजूद कुछ पानी इकट्ठा हुआ। मांडल तालाब में मात्र तीन फीट और मेजा बांध में लगभग 28 फीट पानी आया, जिससे किसानों को उम्मीद थी कि रबी की फसल अच्छी हो सकेगी। लेकिन नहरों और केनाल की सफाई और रखरखाव में लापरवाही के कारण पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्षेत्र के किसानों का कहना है कि नहरें जगह-जगह से टूटी हुई हैं, जिससे पानी खेतों तक पहुंचने से पहले ही रिस जाता है। इसके अलावा, पानी चोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है, जो नहरों को तोड़कर अपने खेतों के लिए पानी ले जाते हैं। इस वजह से कई खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं और किसानों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है।

पानी प्रबंधन में लापरवाही
किसानों ने बताया कि इस बार सामान्य से भी कम बारिश हुई, जिससे उन्हें मेजा बांध और मांडल तालाब के पानी पर निर्भर रहना पड़ा। नहरों की सफाई न होने और पानी प्रबंधन में लापरवाही के कारण अब रबी की फसल चैपट होने की कगार पर है। कई खेत पानी के अभाव में बंजर रह गए हैं, तो कुछ में पानी भर जाने से फसलें नष्ट हो रही हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने नहरों के रखरखाव और सफाई के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था। लेकिन, इसका उपयोग धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। 

बजट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ
किसानों का कहना है कि यदि यह बजट सही तरीके से इस्तेमाल किया गया होता, तो नहरों की स्थिति बेहतर होती और उन्हें पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता। किसानों का आरोप है कि प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। नहरों की सफाई और रखरखाव का कार्य समय पर नहीं हुआ, और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि नहरों की सफाई और मरम्मत के काम को प्राथमिकता दी जाए, ताकि रबी की फसल बचाई जा सके। साथ ही, जलाशयों से पानी की चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की चुप्पी पर नाराज किसान
किसानों ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि किसानों की समस्याओं को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि आवाज नहीं उठा रहा है। मांडल के किसान अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करेगा, ताकि वे अपनी फसलों को बचा सकें और कृषि कार्य सामान्य रूप से चल सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed