{"_id":"673f6a6f3fcbc2e34d0776c3","slug":"bhilwara-phed-minister-arrived-at-the-57th-state-level-science-and-mathematics-environmental-exhibition-2024-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara: पीएचईडी मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, बोले- बाल वैज्ञानिक साकार करेंगे विकसित भारत का सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara: पीएचईडी मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, बोले- बाल वैज्ञानिक साकार करेंगे विकसित भारत का सपना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 21 Nov 2024 10:44 PM IST
सार
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों और युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
विज्ञापन
प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री कन्हैयालाल चैधरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चैधरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वे राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित पर्यावरण प्रदर्शनी 2024-25 के समापन समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में आयोजित किया गया।
Trending Videos
मंत्री चैधरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों को अपने वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन्स की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां बाल वैज्ञानिकों में वैज्ञानिक सोच और अन्वेषण की आदत विकसित करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने कहा कि बच्चों के मार्गदर्शन में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, बालक की प्रारंभिक पाठशाला घर और विद्यालय दोनों ही हैं। चरित्र निर्माण के लिए नई पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन देना जरूरी है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चार दिवसीय प्रदर्शनी ने न केवल विद्यार्थियों के वैज्ञानिक और रचनात्मक कौशल को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान किया। यह आयोजन भविष्य के वैज्ञानिकों और नवाचारकर्ताओं को प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित हुआ।
मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने कहा कि विकसित भारत का सपना साकार करने में बाल वैज्ञानिकों का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं और विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी।
अतिरिक्त निदेशक कैलाश चंद्र तेली ने विजेताओं की घोषणा की। मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गईं। प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा और आयोजन सचिव डॉ. पदम पाराशर ने आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की। समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, डॉ. ज्योति वर्मा, सरपंच देवलाल जाट और अन्य समाजसेवी शामिल थे।