{"_id":"67f6319bf71647cfc405e1b7","slug":"bhilwara-thousand-hands-joined-navkar-mantr-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2815468-2025-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: भीलवाड़ा में गूंजा नवकार महामंत्र, हजारों श्रद्धालुओं ने विश्व शांति के लिए जोड़े हाथ; अनूठा अध्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: भीलवाड़ा में गूंजा नवकार महामंत्र, हजारों श्रद्धालुओं ने विश्व शांति के लिए जोड़े हाथ; अनूठा अध्याय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 09 Apr 2025 04:44 PM IST
सार
Bhilwara: कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसरामजी महाराज, संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज, टेकरी बालाजी आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, और निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री ने मंच साझा कर सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।
विज्ञापन
नवकार आराधना में जुड़े हजारों हाथ
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक से ठीक एक दिन पहले धर्मनगरी भीलवाड़ा भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म के रंग में रंगी नजर आई। विश्व नवकार दिवस के अवसर पर चित्रकूटधाम में जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की अगुवाई में एवं दर्जनों संगठनों के सहयोग से पहली बार भव्य नवकार महामंत्र सामूहिक जाप का आयोजन हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में समाज की सीमाएं टूट गईं और हजारों की संख्या में सर्व समाज के श्रद्धालु एकत्र होकर एक सुर में नवकार मंत्र का जाप करते नजर आए।
8 बजकर 1 मिनट पर जैसे ही 'णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं' के दिव्य स्वर गूंजे, पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। लगभग 1 घंटे 35 मिनट तक चले इस जाप में महिलाएं लाल वस्त्रों में और पुरुष श्रद्धालु सफेद पोशाक में ध्यानमग्न नजर आए। आयोजकों की ओर से हर आराधक को 108 मोतियों की अभिमंत्रित माला दी गई थी। ऐसा आयोजन पहली बार भीलवाड़ा में इतने व्यापक स्तर पर हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के हाथ एक साथ जुड़ते देखे गए।
पढ़ें: पेयजल संकट को लेकर खुद सड़क पर उतरीं कलेक्टर, पुराने इलाकों में पेयजल व्यवस्था की ली जानकारी; जाने
सर्वधर्म समभाव की मिसाल
कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसरामजी महाराज, संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज, टेकरी बालाजी आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, और निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री ने मंच साझा कर सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। समारोह का उद्घाटन सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया। जीतो चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, संयोजक सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू और निशांत जैन ने अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
पीएम मोदी का संदेश बना आकर्षण
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश, जिसे दिल्ली के विज्ञान भवन से सीधा प्रसारित किया गया। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से इसे चित्रकूटधाम सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भी दिखाया गया। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने नवकार महामंत्र की वैश्विक प्रासंगिकता, जैन धर्म के पंच महाव्रतों और अनेकांतवाद की सराहना करते हुए कहा, “दुनिया को शांति और सहअस्तित्व का संदेश भारत के इन्हीं मूल्यों से मिलता है।
Trending Videos
8 बजकर 1 मिनट पर जैसे ही 'णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं' के दिव्य स्वर गूंजे, पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। लगभग 1 घंटे 35 मिनट तक चले इस जाप में महिलाएं लाल वस्त्रों में और पुरुष श्रद्धालु सफेद पोशाक में ध्यानमग्न नजर आए। आयोजकों की ओर से हर आराधक को 108 मोतियों की अभिमंत्रित माला दी गई थी। ऐसा आयोजन पहली बार भीलवाड़ा में इतने व्यापक स्तर पर हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के हाथ एक साथ जुड़ते देखे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: पेयजल संकट को लेकर खुद सड़क पर उतरीं कलेक्टर, पुराने इलाकों में पेयजल व्यवस्था की ली जानकारी; जाने
सर्वधर्म समभाव की मिसाल
कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसरामजी महाराज, संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज, टेकरी बालाजी आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, और निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री ने मंच साझा कर सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। समारोह का उद्घाटन सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया। जीतो चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, संयोजक सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू और निशांत जैन ने अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
पीएम मोदी का संदेश बना आकर्षण
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश, जिसे दिल्ली के विज्ञान भवन से सीधा प्रसारित किया गया। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से इसे चित्रकूटधाम सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भी दिखाया गया। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने नवकार महामंत्र की वैश्विक प्रासंगिकता, जैन धर्म के पंच महाव्रतों और अनेकांतवाद की सराहना करते हुए कहा, “दुनिया को शांति और सहअस्तित्व का संदेश भारत के इन्हीं मूल्यों से मिलता है।