{"_id":"67d817fbb9728e269803bb39","slug":"jat-demand-for-cbi-investigation-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2733488-2025-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच की उठी मांग
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 17 Mar 2025 06:30 PM IST
सार
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत हो गई। सीबीआई जांच की मांग उठी है।
विज्ञापन
सीबीआई जांच की उठी मांग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के विरोध में सोमवार को सर्वसमाज ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता रतनलाल जाट ने गुजरात के गोंडल विधायक गीताबा जडेजा और पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के बेटे गणेश जडेजा पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
Trending Videos
मृतक के पिता रतनलाल जाट ने कलेक्टर जसमीत सिंह संधु को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें गुजरात पुलिस पर भरोसा नहीं है और वे इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजकुमार यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दो मार्च को जब वे अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तब गोंडल विधायक के निवास के सामने उन्हें रोककर मारपीट की गई। किसी तरह वे बचकर निकले, लेकिन बाद में उनके बेटे को घर से उठा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मंदिर में तोड़फोड़ कर चुराया शिवलिंग, आक्रोशित लोगों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
रतनलाल ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने साजिश के तहत उनके बेटे को सीसीटीवी कैमरों में सड़क पर घूमते हुए दिखाया और फिर उसकी हत्या कर शव को सड़क पर डाल दिया। नौ मार्च को उन्हें बताया गया कि राजकुमार की चार मार्च को एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और 10 मार्च को शव सौंपा गया। उधर, गुजरात पुलिस का कहना है कि राजकुमार जाट की मौत बस की टक्कर से हुई दुर्घटना के कारण हुई है। हालांकि, मृतक के पिता ने इस दावे को नकारते हुए इसे हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं, जो यह साबित करते हैं कि उसकी हत्या की गई।
यह भी पढ़ें: 'स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी देश लक्ष्य से कोसो दूर'
राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को हजारों लोग भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस घटना की सीबीआई जांच नहीं करवाई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो राजस्थान से गुजरात तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पूर्व विधायक जयराज जडेजा के बेटे गणेश जडेजा का पुतला फूंककर आक्रोश प्रकट किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल और अन्य नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले की सीबीआई जांच हो, गोंडल विधायक जडेजा के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई जाए, सभी आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जाए और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। साथ ही, गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार और अन्य राजस्थानी प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें: शराब ठेके पर BAP MLA उमेश मीणा ने ताला जड़कर गेट पर वेल्डिंग करवाई...और अधिकारी पहुंचते ही खुलवाया
रतनलाल जाट पिछले 30 वर्षों से गुजरात के गोंडल में व्यवसाय कर रहे हैं। उनका बेटा राजकुमार भी वहीं से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। परिजनों का कहना है कि राजकुमार की मौत हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है। अब पूरे समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने के बाद वे न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।