{"_id":"68ce1146d01688f58a0f4c4e","slug":"bundi-news-villagers-erupt-over-cow-slaughter-in-nand-village-block-road-fir-registered-2025-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: नन्द गांव में गौवंश की हत्या से भड़के ग्रामीण, सड़क पर जाम लगाया, अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: नन्द गांव में गौवंश की हत्या से भड़के ग्रामीण, सड़क पर जाम लगाया, अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 20 Sep 2025 08:00 AM IST
सार
जिले के नन्द गांव में अज्ञात लोगों द्वारा गौवंश की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया, जिसे प्रशासन ने समझाइश देकर शांत कराया।
विज्ञापन
गौवंश की हत्या से भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के नन्द गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक गौवंश की निर्मम हत्या किए जाने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौ भक्त एकत्रित हो गए और आक्रोश जताते हुए बूंदी-नैनवा मार्ग पर जाम लगा दिया।
Trending Videos
सूचना पर एएसपी उमा शर्मा और तहसीलदार रतनलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और कुछ घंटों बाद जाम हटवा कर यातायात बहाल कराया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: चौथ का बरवाड़ा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सैकड़ों दुकानें और मकान जलमग्न
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि घटनास्थल से गाय का कटा हुआ सिर और पैर बरामद हुए, जिससे गौवंश हत्या की पुष्टि हुई है। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों में भी रोष व्याप्त हो गया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है। इस दौरान दबलाना नायब तहसीलदार रामकिशन मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह, हिंडोली पुलिस टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।