{"_id":"68cda8ef82d5d2e8fe031eda","slug":"om-birlas-visit-continued-till-dawn-assuring-every-affected-family-bundi-news-c-1-1-noi1383-3426207-2025-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: पूरी रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे ओम बिरला, पीड़ित परिवारों को दिलाया राहत का भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: पूरी रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे ओम बिरला, पीड़ित परिवारों को दिलाया राहत का भरोसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sat, 20 Sep 2025 08:22 AM IST
सार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पूरी रात जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में दौरे पर रहे। उन्होंने ग्रामीणों की व्यथा सुनी, टूटे मकानों व फसलों का निरीक्षण किया और हर पीड़ित परिवार को राहत और पुनर्वास का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
मानवीय संवेदनशीलता और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर रहे। अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित गांवों में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों का दुख-दर्द बांटा और हर परिवार को भरोसा दिलाया कि राहत और पुनर्वास के हर कदम पर सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं।
आधी रात को गांवों में पहुंचे
गुरुवार दोपहर से शुरू हुआ बिरला का दौरा शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। देर रात जब अधिकांश लोग सो रहे थे, तब लोकसभा अध्यक्ष ख्यावदा, पचीपला, रिहाणा, देलुन्दा, मालियों की बाड़ी, खेड़िया दुर्जन, बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना गांवों में पहुंचे। उन्होंने टूटे मकानों और खेतों में बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया और पीड़ितों से संवाद कर उनकी व्यथा सुनी। किसी ने मकान ढहने का दर्द साझा किया तो किसी ने पशुधन व फसल के नुकसान की पीड़ा बताई। बिरला ने हर परिवार से धैर्यपूर्वक बात की और त्वरित मदद का भरोसा दिया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ग्राफिक्स से समझें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना, PM मोदी रखेंगे बिजलीघर की आधारशिला
अधिकारियों को सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान बिरला ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे शीघ्र पूरा कर मुआवजा जारी किया जाए। जिन परिवारों को एनडीआरएफ मद के अंतर्गत कपड़े और बर्तनों की सहायता राशि नहीं मिली है, उन्हें दोबारा सूची में जोड़ा जाए। साथ ही फसलों की गिरदावरी कर किसानों को नियम अनुसार मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे पारदर्शी और ईमानदारी से होना चाहिए, ताकि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे।
मानवीय संवेदना के साथ भरोसा
बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना गांव में ग्रामीणों से मिलते हुए बिरला ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई परिवार अकेला नहीं है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों और तेजाजी मंदिर की छत की मरम्मत के लिए सांसद कोष से राशि देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा दूर करना और उनके आंसू पोंछना उनकी पहली प्राथमिकता है।
भोर तक चला दौरा
इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे। दौरा सुबह करीब 4.30 बजे तक लगातार जारी रहा। ग्रामीणों ने त्वरित राहत, राशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि उनके आगमन से उन्हें संबल और विश्वास मिला है।
Trending Videos
आधी रात को गांवों में पहुंचे
गुरुवार दोपहर से शुरू हुआ बिरला का दौरा शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। देर रात जब अधिकांश लोग सो रहे थे, तब लोकसभा अध्यक्ष ख्यावदा, पचीपला, रिहाणा, देलुन्दा, मालियों की बाड़ी, खेड़िया दुर्जन, बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना गांवों में पहुंचे। उन्होंने टूटे मकानों और खेतों में बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया और पीड़ितों से संवाद कर उनकी व्यथा सुनी। किसी ने मकान ढहने का दर्द साझा किया तो किसी ने पशुधन व फसल के नुकसान की पीड़ा बताई। बिरला ने हर परिवार से धैर्यपूर्वक बात की और त्वरित मदद का भरोसा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ग्राफिक्स से समझें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना, PM मोदी रखेंगे बिजलीघर की आधारशिला
अधिकारियों को सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान बिरला ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे शीघ्र पूरा कर मुआवजा जारी किया जाए। जिन परिवारों को एनडीआरएफ मद के अंतर्गत कपड़े और बर्तनों की सहायता राशि नहीं मिली है, उन्हें दोबारा सूची में जोड़ा जाए। साथ ही फसलों की गिरदावरी कर किसानों को नियम अनुसार मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे पारदर्शी और ईमानदारी से होना चाहिए, ताकि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे।
मानवीय संवेदना के साथ भरोसा
बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना गांव में ग्रामीणों से मिलते हुए बिरला ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई परिवार अकेला नहीं है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों और तेजाजी मंदिर की छत की मरम्मत के लिए सांसद कोष से राशि देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा दूर करना और उनके आंसू पोंछना उनकी पहली प्राथमिकता है।
भोर तक चला दौरा
इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे। दौरा सुबह करीब 4.30 बजे तक लगातार जारी रहा। ग्रामीणों ने त्वरित राहत, राशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि उनके आगमन से उन्हें संबल और विश्वास मिला है।

photo